समीर भुजबल को विजयी बनाने का मैसेज भाजपा-शिवसेना नेताओं के नाम से वायरल होने से खलबली 

नाशिक : समाचार ऑनलाईन – नाशिक के उज्जवल भविष्य के लिए समीर भुजबल को विजयी बनाये। इस तरह का मैसेज शिवसेना-भाजपा नेताओं के नाम से नाशिक में घूम रहा है । यह मामला सामने आने के बाद नाराज़ शिवसेना-भाजपा नेताओं ने सीधे चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है ।

चौथे चरण के  चुनाव प्रचार का शोर थम चुका है और वोटिंग में कुछ घंटे ही बाकी है । ऐसे में नाशिक में महायुति के नेताओं के नाम से राष्ट्रवादी कांग्रेस उम्मीदवार समीर भुजबल को मदद करने का झूठा मैसेज भारी संख्या में वायरल किया गया है. BW-NASHIK अकाउंट से यह मैसेज भेजा गया है ।

इस मामले को लेकर शिवसेना जिला प्रमुख विजय करंजकर और मनपा में विरोधी पक्ष नेता अजय बोरस्ते ने पुलिस कमिश्नर से इसकी शिकायत की है  जबकि सिन्नर के शिवसेना विधायक राजाभाऊ वाजे ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है ।

झूठे मैसेज को लेकर नेताओं की तरफ से शिकायत किये जाने के बाद अब इसके पीछे किसका हाथ है इसकी जांच करने के लिए पुलिस का साइबर सेल अपने काम में जुट गया है । मजाक मस्ती में यह किया गया या फिर राजनीतिक फायदे के लिए किया गया? पुलिस इसकी भी  जांच में जुट गई है ।  ऐन वोटिंग से पहले इस तरह की घटना घटने से महायुति के कार्यकताओं में भारी आक्रोश है । इस  मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की गई है ।