दिवाली के मद्देनजर एसटी बसों के किराये में इजाफा, यात्री नाराज़

पिंपरी | समाचार ऑनलाइन – दिवाली के मौके पर हर साल की तरह इस साल भी राज्य परिवहन निगम ने एसटी बसों के किराये में बढ़ोत्तरी की है। 10 फीसदी का यह इजाफा नवंबर से 20 नवंबर तक जारी रहेगी। त्यौहार के मौसम में बड़ी संख्या में लोग एसटी बसों से सफ़र करते हैं, ऐसे में डिमांड ज्यादा होने से टिकटों के लिए भी मारामारी हो जाती है। वल्लभ नगर और शिवाजी नगर बस डिपो द्वारा बसों के फेरे भी बढ़ाए जाते हैं।

कामशेत रेलवे स्टेशन में सुविधाएं बढ़ाने की मांग

निगम के इस फैसले से यात्रियों में नाराज़गी है। उनका कहना है कि एक तो पहले से महंगाई काफी ज्यादा हो गई है, ऊपर से बढ़ा किराया उनकी जेब पर भारी पड़ेगा।