गरीबी से तंग आकर पूरे परिवार ने मौत को लगाया गले

पुणे समाचार

मुंबईः बांद्रा में सरकारी कॉलोनी में रहने वाले परिवार के चार लोगों ने मौत को गले लगा लिया। मृतक राजेश तुलसीराम भिंगारे विधान परिषद में कार्यरत थे, और अपने परिवार के साथ कॉलोनी की बिल्डिंग क्रमांक दो में रहते थे। शनिवार को उन्होंने अपनी पत्नी अश्विन (40), बेटे तुषार (23) और 19 वर्षीय छोटे बेटे सहित जहर खाकर आत्महत्या कर ली। राजेश ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उन्होंने इस कदम के लिए गरीबी को ज़िम्मेदार ठहराया है। जब परिवार का कोई भी सदस्य घर के बाहर नहीं आया, तो पड़ोसियों को शक हुआ। उन्होंने पुलिस को सूचित किया और जब पुलिस घर में दाखिल हुई तो सबकी लाशें पड़ी हुई थीं। पुलिस फ़िलहाल मामले की जांच में जुटी है।