प्रारंभिक मतदान उत्साहवर्धक : भाजपा

नई दिल्ली (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को कहा कि 18 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में फैली 91 लोकसभा सीटों में प्रारंभिक मतदान पार्टी के लिए उत्साहवर्धक लगता है। रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने यहां संवाददाताओं से कहा, “अधिकांश इलाकों में मतदान लगभग 35 प्रतिशत और कुछ इलाकों में यह (छह घंटों में) 40 प्रतिशत तक पहुंच गया है। यदि यही रुझान है तो मतदान बहुत उत्साहवर्धक है।”

उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों के पार्टी कार्यकर्ताओं ने सूचित किया है कि माहौल उत्साहवर्धक है। मंत्री ने कहा, “मतदाता गर्मी के बावजूद वोट देने आ रहे हैं। मुझे भरोसा है कि यह रुझान बना रहेगा। हमें एक अच्छा मतदान प्रतिशत देखने को मिलेगा। भाजपा और राजग के कार्यकर्ता अत्यंत प्रेरित महसूस कर रहे हैं।” आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा में विधानसभा चुनाव के लिए भी मतदान लोकसभा चुनाव के साथ हो रहा है।