पिंपरी चिंचवड पुलिस आयुक्तालय के काफिले में 5 नई जीप शामिल 

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – बीते साल स्वाधीनता दिवस से अस्तित्व में आये पिंपरी चिंचवड पुलिस आयुक्तालय में वाहन व मनुष्यबल की कमी खल रही है। राज्य सरकार, गृह विभाग और पुलिस महानिदेशक कार्यालय स्तर पर इस मसले पर कई बार चर्चा हुई मगर परोक्ष में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। हालांकि सीएसआर  (कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) फंड से वाहनों की पूर्तता को ग्रीन सिग्नल दिखाए जाने से राहत मिली है। गत सप्ताह वोक्सवैगन कंपनी से पांच कार मिलने के बाद बुधवार को महिंद्रा कंपनी ने पांच बोलेरो जीप मुहैया कराई है।
राज्य पुलिस महानिदेशक ने पिंपरी चिंचवड आयुक्तालय को सीएसआर फंड से वाहनों की उपलब्धता हासिल करने के लिए मंजूरी दी है। इसके चलते पुलिस आयुक्त आरके पद्मनाभन ने सीएसआर फंड हासिल करने की कोशिशें शुरू की। उनकी कोशिशें रंग लाई और वोक्सवैगन कंपनी ने अपने सीएसआर फंड से आयुक्तालय को पांच कारें मुहैया कराई हैं। गत सप्ताह इन कारों के आयुक्तालय के काफिले में शामिल होने के बाद बुधवार को महिंद्रा कंपनी के सीएसआर फंड से भी पांच बोलेरो जीप उपलब्ध कराई गई हैं।
महिंद्रा कंपनी की ओर से विजय कालरा ने कल नई पांच जीपों की चाबियां पुलिस आयुक्त आरके पद्मनाभन के सुपुर्द की। इस मौके पर कंपनी के दूसरे आला अधिकारियों के साथ अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मकरंद रानडे, पुलिस उपायुक्त नम्रता पाटिल, स्मार्टना पाटिल, विनायक ढाकणे समेत अन्य आला अधिकारी मौजूद थे। पुलिस आयुक्त पद्मनाभन ने महिंद्रा कंपनी प्रबंधन और उसके अधिकारियों का आभार माना। बहरहाल पुलिस महानिदेशक कार्यालय से भी नए आयुक्तालय के लिए अन्य वाहनों की आपूर्ति होने जा रही है। इसके अलावा सीएसआर फंड से अन्य कंपनियों से दोपहिया व चारपहिया वाहनों की उपलब्धता होगी, यह जानकारी मिली है।