आईसीसी की रडार में 8 क्रिकेटर, मैच फिक्सिंग का शक

दिल्ली | समाचार ऑनलाइन

एशिया कप में मैच फिक्सिंग को लेकर एक नई बात सामने आई है। आईसीसी एंटी करप्शन यूनिट के एक रिपोर्ट के अनुसार, मैच फिक्सिंग में कई इंटरनेशनल स्टार क्रिकेटर और कप्तान के शामिल होने की आशंका जाहिर की है। एंटी करप्शन यूनिट ने एक प्रजेंटेशन में बताया कि, उनकी रडार में कुल आठ इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं जो मैच फिक्सिंग में शामिल हो सकते हैं।  इन आठ खिलाड़ियों में से पांच टीम के कप्तान भी हैं।  एंटी करप्शन सिक्योरिटी यूनिट के जनरल मैनेजर एलेक्स मार्शल ने इन आठ क्रिकेटरों के बारे में खुल के तो नहीं कहा है, लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा है कि जो भी खिलाड़ी फिक्सिंग की गतिविधियों में शामिल है वह आईसीसी के फुल टाइम मेंबर देश के खिलाड़ी हैं।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’97f72438-c090-11e8-a6bd-c78ed56c99c7′]

प्रधानमंत्री मोदी को मिलेगा नोबेल पुरस्‍कार ?

एंटी करप्शन यूनिट ने आगे कहा कि, कोई भी टीम के कप्तान सबसे पहले बुकी के निशाने पर होते हैं। क्योकि टीम के कप्तान बहुत आसानी मैच के दौरान बुकी के अनुसार गेंदबाजी में बदलाव, फील्ड में बदलाव और प्लेइंग इलेवन में बदलाव जैसे गतिविधियों को अंजाम दे सकते हैं।

गणेश विसर्जन के दौरान मरनेवालों की संख्या बढ़ी, 26 लोगों ने गवायी जान

एसीयू ने दावा किया है कि पिछले एक साल में आईसीसी ने फिक्सिंग के 32 मामलों की जांच पड़ताल की है जिसमें पांच प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हैं। वहीं एक साल में 23 ऐसे मामले आए हैं जिसमें बुकी ने सीधे तौर पर खिलाड़ियों से संपर्क साधने की कोशिश की लेकिन खिलाड़ियों ने फौरन इस बात की जानकारी टीम मैनेजमेंट और एंटी करप्शन यूनिट को दे दी जो कि आईसीसी के लिए बहुत बड़ी सफलता है।

[amazon_link asins=’B07DB85QZ3,B01DDP83FM’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’bcbc4a04-c090-11e8-b294-67df04573346′]
आगे एंटी करप्शन यूनिट ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा है कि,  सबसे अधिक भारतीय बुकी मैच फिक्सिंग जैसे गतिविधियों में शामिल हैं। भारतीय बुकियों ने फिक्सिंग के जाल को इतना अधिक फैला रखा है कि आईसीसी को भी इन्हें पकड़ने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है।