आठ माह की गर्भवती विधायक पहुंची विधानसभा, पूछने पर कही ये बात…

समाचार ऑनलाइन –  महाराष्ट्र की विधायक नमिता मूंदड़ा आठ महीने गर्भवती होने के बावजूद भी विधानसभा सत्र में हिस्सा लेने पहुंचीं. नमिता मूंदड़ा ने कहा “बजट सत्र चल रहा है और इसमें भाग लेना मेरा कर्तव्य और जिम्मेदारी है. मेरे निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित कई मुद्दे हैं, जिन्हें मुझे सदन में उठाने की जरूरत है.” उन्होंने कहा कि गर्भवती होना कोई बीमारी नहीं है बल्कि सिर्फ यह एक महिला के जीवन का हिस्सा है.

30 साल की नमिता ने विधानसभा में जैसे ही पैर रखा वहां मौजूद सभी लोगों ने उनके इस साहस की सराहना की. नमिता से जब पूछा गया कि वह इस अवस्था में क्यों आई तो उन्होंने कहा कि यह मेरा कर्तव्य है. साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने सुना है कि वह विधानसभा सत्र में भाग लेने वाली पहली गर्भवती विधायक हैं. नमिता महाराष्ट्र के बीड से विधायक हैं नमिता मिश्रा ने कहा, “मैं भी गर्भवती महिलाओं की तरह मुद्दों का सामना करती हूं और अपने डॉक्टर की सलाह का पालन करती हूं. मैं अपना और अपने काम दोनों का ख्याल साथ-साथ रखती हूं.

जिस बीड़ जिला विधानसभा से नमिता चुनी गई हैं वो महिला भ्रूण हत्या के मामले में काफी बदनाम रहा है आज उस जिले का प्रतिनिधित्व एक महिला विधायक कर रही है. प्रेगनेंसी के बावजूद भी उन्होंने अपना कर्तव्य निभाया.महाराष्ट्र में 2019 के विधानसभा चुनाव के दौरान नमिता को एनसीपी की उम्मीदवार नमिता मुंदडा ने बीजेपी में शामिल होने के लिए आखिरी समय में पार्टी छोड़ दी थी और बीड निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की.