मराठवाड़ा में बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत

पुणे समाचार

महाराष्ट्र के कई हिस्सों में गुरुवार को मूसलाधार बारिश हुई, इस दौरान बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई। मराठवाड़ा के तहत आने वाले उस्मानाबाद, लातूर, नांदेड, हिंगोली और परभणी जिले के अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने से आठ लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।

उस्मानाबाद तहसील के वाणेवाडी में शालूबाई चंद्रकांत उर्फ बबन पवार (50), शीतल तुलसीराम घुटुकडे (32) सहित श्यामल लहु सरवदे (40), कौशल्या शेषेराव सरवदे (45) व छाया भास्कर सरवदे (50) खेत में काम कर रही थीं, तभी बारिश के बीच अचानक गिरने से शालुबाई पवार व शीतल घुटुकडे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य तीन महिलाएं घायल हुई हैं।

वहीं, नांदेड जिले में केदारगुंठा निवासी मारोती केशवराव बाराले (50) की बिजली की चपेट में आने से जान चली गई। इसी तरह, कंधार तहसील में उत्तम विक्रम मुंडकर (55) की बिजली गिरने से मौत हो गई, जबकि इंदराबाई गोविंद मुंडकर नामक महिला घायल हुई हैं। आसमान से बिजली गिरने की एक अन्य घटना में तहसील किनवट के मलकापुर में शालिनी लवसिंग जाधव (8), हेमंत लवसिंग जाधव (10) की जान चली गई, वहीं बच्चों की मां और दादी घायल हुए हैं।

लातूर जिले में भी बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हुई है। खेत में काम करने के दौरान जलकोट तहसील के मरसांगवी में वसीम हसन भांडे नामक शख्स बिजली गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था जहाँ उनकी मौत हो गई। औसा तहसील के कन्हेरी निवासी सुभाष लिंबाजी चव्हाण (60) की भी खेत में गिरने से मौत हो गई।