देवेन्द्र फडणवीस पर बरसने के बाद एकनाथ खडसे शिवसेना की राह पर…

मुंबई: समाचार ऑनलाइन- इन दिनों यह चर्चा जोरों पर है कि भाजपा से नाराज चल रहे उनके वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे शिवसेना का हाथ थाम सकते हैं. एकनाथ खडसे ने कल आदित्य ठाकरे से मुलाकात की थी. उसके बाद इन अटकलों को ओर हवा मिल गई. यही नहीं इसके बाद, संजय राउत ने भी यह कहा है कि खडसे हमेशा हमारे संपर्क में रहें हैं. उनके इस बयान के बाद खड़से के शिवसेना में शामिल होने की बात अब पक्की मानी जा रही है. सूत्रों का कहना है कि खडसे महाविकास गठबंधन सरकार में प्रवेश करेंगे और मंत्रिमंडल का हिस्सा बनेंगे.

एकनाथ खडसे ने कल भाजपा पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि, बगैर विश्वास में लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के टिकट काट दिए गए, इसलिए भाजपा ने सत्ता खो दी. सभी को साथ में लाकर चुनाव लड़ा जाता तो 25 सीटें बढ़ जातीं. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने अजीत पवार के खिलाफ सिंचाई घोटाले के गाड़ीभर सबूतों को रद्दी में बेच दिया.

विधानसभा चुनाव से पहले ही शरद पवार ने कहा था कि, एकनाथ खडसे पिछले 3 महीनों से हमारे संपर्क में हैं. उस समय भी उनके राष्ट्रवादी में प्रवेश करने की चर्चा थी. उन्हें भाजपा से टिकट नहीं दिया गया था. पिछले कई दिनों से उनकी नाराजगी की खबरें सामने आ रही थीं.

हालाँकि उस समय एकनाथ खड़से से इस बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने एनसीपी में प्रवेश करने की रिपोर्ट का खंडन किया था. उन्होंने कहा था, “पिछले 30 वर्षों से आप मुझे चुन रहे हैं. मैं पार्टी का आदेश मानने वाला कार्यकर्ता हूं. मैं तीन महीने क्या तीन साल से एनसीपी के संपर्क में नहीं रहा. बता दें कि उन्होंने पार्टी के आदेश पर मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.

इसके बाद, एक बार फिर एकनाथ खडसे की शिवसेना में प्रवेश को लेकर चर्चा जोरों पर है. लेकिन एक बार फिर वही सवाल उठता है कि क्या एकनाथ खडसे शिवसेना या राष्ट्रवादी के पास जाएंगे? यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि इस बीच खडसे की क्या भूमिका निभाते हैं.

visit : punesamachar.com