How Is Josh ? जय महाराष्ट्र

समाचार ऑनलाइन- महाराष्ट्र की सियासत में आज एक नया अध्याय लिखा जाने वाला है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भव्य समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. यह ऐतिहासिक शपथग्रहण समारोह शाम 6.40 बजे शिवतीर्थ पर होगा. इसी के चलते शिवाजी पार्क में पूरे महाराष्ट्र से आ रहे शिवसैनिकों का जमावड़ा लगना सुबह से शुरू हो गया है.

पूरे 20 सालों के बाद शिवसेना के हिस्से मुख्यमंत्री पद आया है, वहीं यह मौका इसलिए भी खास है क्योंकि ठाकरे परिवार का पहला सदस्य मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजेगा.  आज उद्धव ठाकरे राज्य के 29 वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. इसी बीच पिछले 1 महीने से लगातार मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए आवाज बुलंद करने वाले संजय राऊत ने आज एक ट्वीट कर, अपनी भावना व्यक्त की है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि,  How is Josh? जय महाराष्ट्र …

संजय राउत द्वारा किए गए इस ट्वीट का कोई उद्देश्य तो नहीं है न? इस बात की चर्चा भी राजनीतिक खेमों में होने लगी है. बता दें कि संजय राउत ने बार-बार प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शिवसेना के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया है. हाल ही में उन्होंने कहा है कि, राज्य को एक नया मुख्यमंत्री मिलने जा रहा है, इसलिए अब वह प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करेंगे, बल्कि शिवसेना के मुखपत्र सामना के माध्यम से अपनी बात रखेंगे.

कैबिनेट कैसा होगा?

सूत्रों के मुताबिक, शिवसेना के पास मुख्यमंत्री और 11 मंत्री होंगे। 4 राज्य मंत्री भी होंगे। एनसीपी के पास  उप मुख्यमंत्री और 12 महत्वपूर्ण विभाग होंगे। साथ ही 4 कैबिनेट पद भी मिलेंगे। कांग्रेस के पास विधान सभा अध्यक्ष और 10 प्रमुख विभाग होंगे। साथ ही दो राज्य मंत्री भी होंगे।

visit : punesamachar.com