मुंबई के कैम्पा कोला सोसाइटी मामले पर वेब सीरीज ‘होम’ ला रही हैं एकता कपूर

मुंबई। समाचार ऑनलाइन
एकता कपूर मुंबई के कैम्पा कोला सोसाइटी विवाद मामले पर वेब सीरीज ‘होम’ लेकर आ रही हैं। एएलटी बालाजी के तहत यह नया वेेब शो तैयार है। ‘होम’ मुंबई के वरली के कैम्पा कोला कंपाउंड निवासियों के उत्पीड़न से प्रेरित है।

[amazon_link asins=’B0756RFBLX,B0756ZFXWW’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’e0d86ed0-9bb0-11e8-8dbd-e14f6d77bc89′]

‘होम’ को हबीब फैसल ने डायरेक्ट किया है. हबीब फैसल इससे पहले ‘इशकजादे’, ‘दावत-ए-इश्क’ और ‘दो दूनी चार’ जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं। हबीब इससे पहले ‘लेडीज वर्सेज रिकी बहल’ और ‘बैंड बाजा बारात’ फिल्मों के डायलॉग और स्क्रिप्ट भी लिख चुके हैं।

हांलाकि, इस वेब सीरीज के प्रदर्शित होने से पहले कैम्पा कोला के लोगों ने निर्माताओं से उनके लिए ‘होम’ का प्रीव्यू स्क्रीनिंग रखने की गुजारिश की है। बता दें कि यहां के लोगों ने बिल्डरों की अनियमितताओं की वजह से यह बिल्डिंग टूटने से रोकने की लड़ाई लड़ी थी। उनकी इस लड़ाई ने राष्ट्रीय सुर्खियां भी बटोरी थी।

बात करें एकता कपूर की तो हाल ही में उनकी फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ रिलीज हुई थी, और इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। लोगों को भी यह फिल्म काफी पसंद आई थी।