सांगली पुलिसकर्मी की हत्या के मामले में निर्वाचन आयोग की बड़ी कार्रवाई

पुलिस निरीक्षक और राज्य उत्पाद शुल्क विभाग का दुय्यम निरीक्षक निलंबित

सांगली। समाचार ऑनलाइन

पूरे महाराष्ट्र के पुलिस महकमे को झकझोरने वाली सांगली में ट्रैफिक पुलिसकर्मी की निर्मम हत्या के मामले में निर्वाचन आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में संजयनगर पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक रमेश भिंगारदिवे और राज्य उत्पाद शुल्क विभाग के दुय्यम निरीक्षक को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। सांगली में चुनावी आचारसंहिता लागू रहने के दौरान रात 11.30 बजे के बाद भी होटल शुरू रखे जाने को लेकर होटल रत्ना डीलक्स का लाइसेंस रद्द करने की मांग निर्वाचन आयुक्त जेएच सहारिया ने खाद्य व औषधि प्रशासन से की है।

शराब पीने के दौरान हुए मामूली विवाद में सांगली पुलिस बल में ट्रैफिक पुलिसकर्मी समाधान मांटे की होटल रत्ना डीलक्स में निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी गई। मंगलवार की रात 11.30 बजे के करीब हुई इस वारदात के सीसीटीवी फुटेज ने चहुंओर खलबली मचा कर रख दी है। सांगली-मिरज-कुपवाड मनपा केे आम चुनाव की घोषणा हो चुकी है। शहर में आचारसंहिता लागू की गई है इसके बावजूद देर रात तक होटल शुरू रहने को लेकर पुलिस और राज्य उत्पाद शुल्क विभाग की भूमिका सन्देह के दायरे में आ गई है। इस होटल के खिलाफ कार्रवाई की जाय इस मांग को लेकर मृत पुलिसकर्मी के परिजन सड़कों पर उतर आए और पुलिस मुख्यालय पर मोर्चा निकाला गया।

मृतक के परिजनों ने होटल चालक के खिलाफ आरोप लगाया है कि उसने मांटे की लाश को हटाकर सबूत मिटाने की कोशिश की है। इस पूरे मामले को निर्वाचन आयोग ने काफी गंभीरता से लिया है। इस वारदात का असर सांगली मनपा के चुनाव पर हो सकता है। क्योंकि इससे मतदाताओं में खौफ व्याप्त है। इस मामले में संजयनगर पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक रमेश भिंगारदिवे और राज्य उत्पाद शुल्क विभाग के दुय्यम निरीक्षक को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। उन पर अपने कर्तव्य में कसूर रखने का आरोप रखा गया है। इसके साथ ही निर्वाचन आयोग ने खाद्य और दवा प्रशासन विभाग से संबंधित होटल का लाइसेंस रद्द करने की भी मांग की है।