स्प्रेडिंग हैपिनेस कायक्रम के तहत 25 हजार घरों में पहुंचाई गई बिजली

पुणे : समाचार ऑनलाईन – प्रसिद्ध क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर व स्नीडर इलेक्ट्रिक इंडिया के सहयोग वाली स्प्रेडिंग हैपिनेस इंडिया फाउंडेशन (एसएचआईएफ) ने स्प्रेडिंग हैपिनेस इंडिया फाउंडेशन कार्यक्रम के तहत अपने विभिन्न सौर कार्यक्रमों के जरिये 25,000 घरों में बिजली उपलब्ध कराई है।  फाउंडेशन ने 2020 तक 25,000 घरों में बिजली उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन फाउंडेशन ने अपना यह लक्ष्य तय समय से एक वर्ष पहले ही हासिल कर लिया है। यह जानकारी कंपनी द्वारा जारी पत्र में दी गई है।

केंद्र सरकार ने सभी को सातों दिन 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है। दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना व सौभाग्य योजना के तहत सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को सस्ती कीमत पर बिजली कनेक्शन देने का प्रयास कर रही है। बिजली कनेक्शन से वंचित घरों तक बिजली पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा हो रही है। स्प्रेडिंंग हैपिनेस इंडिया फाउंडेशन सभी को बिजली उपलब्ध कराने के सरकार के लक्ष्य हेतु कार्यरत है। इसके तहत मिलने वाली सुविधाओं में पोर्टेबल लैम्प, सोलर होम सिस्टम व मायक्रो ग्रिड शामिल हैं। इसके जरिये 6 से 10 घंटे तक  का बैकअप मिलेगा। स्प्रेडिंग हैपिनेस इंडिया फाउंडेशन का महाराष्ट्र, कर्नाटक, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, अरुणाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में प्रोजेक्ट पूूरा हो चुका है।