इलेक्ट्रॉनिक कंपन्या बड़ा सकती है सामानों के दाम 

नई दिल्ली । समाचार ऑनलाइन
अगर आप टीवी, फ्रिज, लैपटॉप खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको इन्हें अभी खरीदने पर विचार करना चाहिए। दरअसल आने वाले दिनों में इलेक्ट्रोनिक सामान की कीमतें बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

[amazon_link asins=’B074VG7VGC,B01BKEZYBY’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’57ca256b-a7a8-11e8-8a98-a3d228a5c6c0′]

दरअसल डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार गिरावट जारी है। रुपये में जारी इस गिरावट का सीधा असर सैमसंग, सोनी और अन्य इलेक्ट्रोनिक कंपनियों पर पड़ेगा। ऐसे में ये कंपनियां टीवी-फ्रिज समेत अन्य सामान का दाम बढ़ा सकती हैं।

कंज्यूमर ड्यूरेबल्स फर्म व्हर्लपूल इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील डीसूजा ने मई महीने में ही इसका संकेत दे दिया था। उन्होंने इस दौरान कहा था कि कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और रुपये में गिरावट का असर कई चीजों पर पड़ता है।  इससे इन सभी सामान के दाम बढ़ने का पूरा आसार बन रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि इन उत्पादों की कीमत में 3 से 5 फीसदी की बढ़ोत्तरी हो सकती है। जिस से आने वाले समय में इलेक्ट्रोनिक सामान खरीदना महंगा पद सकता है।