दिल्ली के इस घर में मिली 11 लाशें अंधश्रद्धा के बलि!

दिल्ली। समाचार ऑनलाइन

बीते दिन दिल्ली के बुराड़ी में एक घर से 11 लाशें मिलने से सनसनी फैल गई। सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं। शव घर के अंदर जाल से लटके हुए थे और कुछ शवों के आंखों पर पट्टी बंधी हुई थी। अब इस मामले एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। पुलिस को घर से मिले कुछ कागजातों से यह मामला अंधश्रद्धा से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। टेबल पर हाथ बांधे खड़े रहने से मोक्ष की प्राप्ति होती है, यह लिखा एक कागज भी पुलिस को मिल गया है।

शुरूआती तौर पर इसे आत्महत्या माना जा रहा है लेकिन पुलिस अभी अधिकारिक रूप से कुछ भी नहीं बताया है। मृतक परिवार को लोग भाटिया परिवार के नाम से जानते थे जिनका फर्नीचर के अलावा, ग्रॉसरी का बिजनेस था। इनमें 7 महिलाओं और 4 पुरुषों के शव शामिल हैं। पड़ोसियों की मानें तो यह परिवार पिछले 22 साल से ज्यादा समय से यहां रह रहा था।यह एक सज्जन परिवार था और उनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी। 11 में से 10 शव एक ही कमरे में लटके थे जबकि एक बुजुर्ग महिला का शव दूसरे कमरे में मिला।

पुलिस को घर की तलाशी में मिले कागजात मिले हैं जिसमें टेबल पर हाथ बांधे रखने पर मोक्ष की प्राप्ति होने की बात लिखी गई है। दो रजिस्टर भी मिले हैं, इसमें जैसा लिखा गया है उसी स्थिति में एक कमरे में 10 और दूसरे कमरे में एक कुल 11 लाशें मिली। इससे यह मामला अंधश्रद्धा से जुड़ा जान पड़ रहा है। इन रजिस्टरों के कुछ पन्नों पर लिखा गया मायना काफी धक्कादायक है। इसमें लिखा है कि घर का कौन सा सदस्य कहां लटककर अपनी जान देगा। लाशें भी उसी तरह से उसी स्थिति और उसी जगह पर पायी गई हैं। फिलहाल पुलिस यह जानने में जुटी है कि वाकई में यह मामला अंधश्रद्धा से जुड़ा है या किसी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की है।