दिल्ली में हैं सबसे ज्यादा फर्जी इंजीनियरिंग कॉलेज

नई दिल्ली। समाचार ऑनलाइन
देशभर में इंजीनियरिंग के 277 फर्जी कॉलेज चल रहे हैं जिनमें सबसे ज्यादा देश की राजधानी दिल्ली में हैं।
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, हरियाणा और महाराष्ट्र में भी फर्जी इंजीनियरिंग कॉलेजों की भरमार है।
ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्नीकल एजुकेशन (एआईसीटीई) से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक 277 फर्जी इंजीनियरिंग कॉलेज ऐसे हैं जो पैसे लेकर लोगों को इंजीनियरिंग की डिग्री बांट रहे थे।
 [amazon_link asins=’B00OXPAB0M,B07DWVR38K’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’1beeaea4-964f-11e8-9348-41321c7ca4c4′]
लोक सभा में सोमवार को राज्य मानव संसाधन विकास मंत्री सत्य पाल सिंह ने जो दस्तावेज पेश किए, उसके अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 66 इसके अलावा तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में भी क्रमशः 35 और 27 फर्जी इंजीनियरिंग कॉलेज चलाए जा रहे हैं। फर्जी कॉलेजों की इस सूची में 23 कनार्टक, 22 उत्तर प्रदेश, 18 हरियाणा, 16 महाराष्ट्र और 11 तमिलनाडु के भी कॉलेज  हैं।
इन कॉलेजों को ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्नीकल एजुकेशन की ओर से मान्यता प्राप्त नहीं है। इन कॉलेजों को एआईसीटीई से स्वीकृति लेने का निर्देश दिया गया है। वरना इन्हें बंद कर कर दिया जाएगा। इस मामले पर यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) भी नजर बनाए हुए है।