व्हाट्सप्प एप्प के यूजर्स को अब देने पड़ेंगे पैसे 

अलग-अलग देशों में यह चार्ज 30 पैसे से 5.8 रुपये (0.5 सेंट से 9 सेंट) की रेंज में होगा

पुणे |  समाचार ऑनलाइन 

व्हाट्सप्प एप्प ने कहा है कि मैसेज भेजने के लिए एक फिक्स्ड रेट होगा |  अलग-अलग देशों में यह चार्ज 30 पैसे से 5.8 रुपये (0.5 सेंट से 9 सेंट) की रेंज में होगा| अगर आप मैसेजिंग ऐप व्हाट्सप्प एप्प का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है |  अब आपको व्हाट्सप्प एप्प की सर्विसेज के लिए पैसे देने पड़ेंगे |  व्हाट्सप्प एप्प ने कहा है कि वह मार्केटिंग और कस्टमर सर्विसेज से जुड़े मैसेज भेजने के लिए पैसे लेना शुरू करेगा |  व्हाट्सप्प एप्प को फिलहाल घटते इस्तेमाल और सुस्त रेवेन्यू ग्रोथ का सामना करना पड़ रहा है, जिसकी वजह से यह कदम उठाया गया है |  व्हाट्सप्प एप्प ने कहा है कि मैसेज भेजने के लिए एक फिक्स्ड रेट होगा |  अलग-अलग देशों में यह चार्ज 30 पैसे से 5.8 रुपये (0.5 सेंट से 9 सेंट) की रेंज में होगा |

[amazon_link asins=’B071D4MP9T,B0085SLDKU’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’585a536f-964e-11e8-a158-e55979c7661c’]

व्हाट्सप्प एप्प बिजनेस का यूज करने वाले यूजर्स को यह चार्ज देना होगा | व्हाट्सप्प एप्प ने इस साल जनवरी में घोषणा की थी कि वह स्मॉल बिजनेस अकाउंट्स को व्हाट्सप्प एप्प बिजनेस एप्लीकेशन के जरिए कम्युनिकेट करने की इजाजत देना शुरू करेगा |  फिलहाल, इसके 30 लाख से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं |  चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर मैट इडेमा ने उस समय कहा था कि व्हाट्सप्प एप्प भविष्य में बिजनेसेज से अपनी इस सर्विस के लिए चार्ज लेगा| भारत में व्हाट्सप्प एप्प के यूजर्स की संख्या 20 करोड़ से भी ज्यादा है |  फेसबुक  ने कहा है कि   नेमसेक (namesake ) ऐप और इन्स्टाग्राम पर उसके यूजर अब ये जान सकेंगे कि वह हर दिन इन ऐप पर अपना कितना वक्त बिताते हैं | साथ ही, अगर यूजर ने इन ऐप पर वक्त बिताने की कोई सीमा तय कर रखी है तो उसके पार होती ही, यूजर्स को इससे संबंधित नोटिफिकेशन मिलेगा |