देश की सबसे बड़ी सरकारी विमानन कंपनी के कर्मियों को नहीं मिला वेतन

नई दिल्ली। समाचार एजेंसी
देश की सबसे बड़ी सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया में सैलरी का संकट खड़ा हो गया है।कर्मचारियों को जुलाई की सैलरी अभी तक नहीं मिली है। इसी बीच कंपनी ने कहा है कि वह अगले सप्ताह तक वेतन का भुगतान करने के लिए सभी प्रयास कर रही है। अपने कर्मचारियों को भेजे संदेश में उसने कहा है कि वेतन भुगतान में देरी उसके नियंत्रण से बाहर की वजह से है। यह लगातार पांचवां महीना है जब राष्ट्रीय कंपनी द्वारा कर्मचारियों को वेतन देने में विलंब हुआ है। आमतौर पर कंपनी महीने की 30 या 31 तारीख को वेतन का भुगतान कर देती है। इससे पहले मार्च, अप्रैल, मई और जून में भी एयर इंडिया समय पर वेतन नहीं दे पाई थी।
[amazon_link asins=’B00T9RC4XQ,B078WR36J3,B078RKPPGP’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’5538f43f-9d6a-11e8-8952-0522da58f85d’]
एयर इंडिया के स्थायी कर्मचारियों की संख्या 11,000 से अधिक है। भारी घाटे से जूझ रही सरकारी कंपनी एयरइंडिया को जल्‍द ही सरकार से 980 करोड़ की मदद मिलने वाली है। पिछले हफ्ते प्राइवेट एविएशन कंपनी पर भी वित्त संकट के कई सवाल खड़े हुए थे। कंपनी ने कर्मचारियों की सैलरी 25 फीसदी तक काटने का भी ऐलान किया था। हालांकि कंपनी ने बाद में इन सभी खबरों का खंडन किया। इस पूरे मामले पर जेट एयरवेज के संस्थापक चेयरमैन नरेश गोयल ने कहा था कि उनके शेयरधारकों को इस समय पैसा गंवाना पड़ा है जिसकी वजह से वो अपने को दोषी और शर्मिंदा महसूस कर रहे हैं। कंपनी का शेयर 5 जनवरी 2018 को 52 हफ्ते के उच्चस्तर 883.65 रुपए पर पहुंचा था। उस समय के बाद से शुक्रवार तक ये 70 फीसदी लुढ़क गया है।