शास्तिकर माफी के लिए मनपा मुख्यालय का होगा घेराव

विपक्षी दलों ने की घोषणा
पिंपरी । संवाददाता – पखवाड़े में शास्तिकर माफी के मुद्दे पर फैसला करने की मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा की गई घोषणा फिर एक बार हवाई साबित हुई है। इसके चलते पिंपरी चिंचवड मनपा के सभी विपक्षी दलों और विभिन्न संगठनों ने एकजुट होकर संघर्ष का ऐलान किया है। इस कड़ी में कल (सोमवार) दोपहर तीन बजे मानवी श्रृंखला के जरिए मनपा मुख्यालय का घेराव किया जा रहा है।

कर्ज घोटाले के बाद सागर सूर्यवंशी के खिलाफ गबन का एक और मामला 

मनपा में विपक्ष दल के नेता दत्ता साने ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में इस घेराव आंदोलन की घोषणा करते हुए लोगों से इसमें शामिल होने की अपील की है। इस मौके पर शिवसेना के गुटनेता राहुल कलाटे, शहरप्रमुख योगेश बाबर, मनसे (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) के गुटनेता सचिन चिखले, सामाजिक कार्यकर्ता मारूती भापकर के साथ ही अन्य विपक्षी दल व विविध संस्था- संगठनों के नेता मौजूद थे।
पिंपरी चिंचवड मनपा, नवनगर विकास प्राधिकरण, एमआईडीसी, म्हाडा क्षेत्र से जुड़े अवैध निर्माणकार्यों के नियमितीकरण, संपूर्ण शास्तीकर माफी, अनियमित निर्माणों के नियमितीकरण, रेड झोन, रिंग रोड जैसे कई मसले लंबित पड़े हैं। उन्हें हल करने का भरोसा दिलाते हुए भाजपा ने सत्ता हासिल की। मुख्यमंत्री समेत सत्तादल के नेताओं से लगातार आश्वासन दिए जा रहे हैं। मगर उनकी पूर्तता अब तक नहीं की। सत्तादल को उसके वादे याद दिलाने के लिए यह आंदोलन किया जा रहा है, ऐसा इस संवाददाता सम्मेलन में बताया गया।