काबुल हवाईअड्डे के निकट सुरक्षा बलों और आतंकवादियों में मुठभेड़

काबुल, 7 अगस्त (आईएएनएस) – अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हवाईअड्डे के निकट बुधवार को आतंकवादियों तथा सुरक्षा बलों में मुठभेड़ हो गई। विश्वस्त सूत्रों और प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि हमले में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। एक सूत्र ने नाम छिपाते हुए समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, “अफगानिस्तान स्पेशल ऑपरेशन फोर्सेस ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए बुधवार तड़के कसाबा के पास छापेमारी की। इस दौरान, सुरक्षा बलों पर भारी गोलीबारी हुई और सशस्त्र आतंकवादियों से उनकी मुठभेड़ शुरू हो गई।”

सूत्रों ने कहा कि जिन आतंकवादियों को निशाना बनाया गया, वे कई बम हमलों के लिए जिम्मेदार हैं। ये आतंकवादी मंगलवार शाम उत्तरी काबुल में सड़क के किनारे हुए बम विस्फोट के लिए भी जिम्मेदार हैं, जिसमें एंटी नारकोटिक्स के पांच जवानों की मौत हो गई थी।

प्रत्यक्षदर्शी अब्दुल शाह के अनुसार, घंटों चली मुठभेड़ में दो विस्फोट भी हुए।

फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

सूत्र ने कहा, “हमले की और जानकारी मीडिया से बाद में साझा की जाएगी।”

लगभग 50 लाख की आबादी वाली राष्ट्रीय राजधानी में पिछले दो साल में कई आतंकवादी हमले हो चुके हैं।