वनडे में इंग्लैंड ने रचा इतिहास, बनाये 481 रन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे तीसरे वनडे में इंग्लैंड की टीम ने इतिहास रच दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना डाला। इसमें जॉनी बेयरस्टो और एलेक्स की तूफानी सेंचुरी सबसे ख़ास रही, इसके अलावा जेसन रॉय और इयोन मोर्गन ने अर्द्धशतक ठोंकें। इंग्लैंड टीम ने 6 विकेट पर कुल 481 रन बनाए। आपको बता दें कि इंग्लैंड ने 30 अगस्त, 2016 को पाकिस्तान के खिलाफ बनाए गए अपने ही वर्ल्ड रिकॉर्ड 3 विकेट पर 444 रनों को तोड़ दिया है।

ओपनर जॉनी बेयरस्टो ने 92 गेंदों में 15 चौके और 5 छक्के लगाते हुए 139 रन की पारी खेली, जबकि एलेक्स हेल्स ने 92 गेंदों में 16 चौके और 5 छक्के की बदौलत 147 रन बनाए। वहीं, जेसन रॉय ने 61 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 82 रन ठोंकें। इसी तरह कप्तान इयोन मोर्गन ने 67 रन रन बनाने के लिए सिर्फ 30 गेंद खर्च कीं, उन्होंने 3 चौके और 6 छक्के लगाए।

नॉटिंघम के मैदान पर टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के इस फैसले पर अंग्रेज बल्लेबाजों ने पानी फेर दिया। जेसन रॉय और बेयरस्टो ने तूफानी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 159 रन बनाये। टीम के पहले 100 रन सिर्फ 13.1 ओवर में ही बना लिए थे, और 18.3 ओवर में 150 रन पूरे हो चुके थे।

जेसन जब आउट हुए तो लगा कि इंग्लैंड की रफ्तार थमेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। एलेक्स हेल्स ने आते ही धूम मचा दी, उन्होंने और बेयरस्टो ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 151 रनों की साझेदारी की। कप्तान इयोन मोर्गन ने भी दमदार हाथ दिखाए, उन्होंने सिर्फ 30 गेंदों में 67 रन बना डाले। मोर्गन के आउट होने के बाद इंग्लैंड की रन गति धीमी पड़ गई और 500 के आकंड़े से सर्फ 19 रन दूर रह गई। जो रूट (4) और विली (1) नाबाद लौटे।