आईआईटी मुंबई के कैम्पस में छात्रों का यौन उत्पीड़न

मुंबई। समाचार एजेंसी

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मुंबई के कैम्पस में सीनियर छात्रों द्वारा जूनियर्स के यौन उत्पीड़न किये जाने का चौंकानेवाला मामला सामने आया है। एक पीड़ित छात्र ने सोशल मीडिया पर इसका खुलासा किया है। इस छात्र ने आरोप लगाया कि एक सीनियर ने उसके साथ छेड़छाड़ की थी। इस मामले की कॉलेज प्रशासन से शिकायत भी की गई मगर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।

कॉलेज के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि, इस साल मार्च में एक छात्र के खिलाफ पांच अज्ञात शिकायतें मिली थी। इस मामले की जांच में के लिए तत्काल एक कमेटी भी बनाई गई। आरोपी छात्र को कमेटी के सामने पेश भी किया गया था। इतना ही नहीं उसके खिलाफ कुछ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई थी, लेकिन उन्हें निष्कासित नहीं किया गया क्योंकि ऐसा करने के लिए प्रबंधन के पास पर्याप्त सबूत नहीं थे।

बताया जा रहा है कि, आरोपी छात्र इसी साल कॉलेज से पास आउट हुआ है। इसके बाद पीड़ित छात्र ने यौन उत्पीड़न की बात सोशल मीडिया पर शेयर की। एक शिकायत आने के बाद कई और छात्रों ने भी यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। छात्र मामलों के डीन सौम्यो मुखर्जी के मुताबिक छात्रों को खुल कर इस मामले पर बात रखनी होगी तभी वो कोई कार्रवाई कर सकते हैं। उन्होंने कहा, आरोपी छात्र आईआईटी मुंबई से पास आउट हो चुका है। हमने इन आरोपों को लेकर इस साल मार्च में जांच भी करवाई थी। अब फिर से शिकायतें मिली हैं लेकिन हम अज्ञात शिकायतों के आधार पर कोई कार्रवाई नहीं कर सकते हैं।