विनोद वसंत रत्नपारखी अ.भा. राज्य सड़क परिवहन उपक्रम के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर बने

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – अखिल भारतीय राज्य सड़क परिवहन उपक्रम के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर पद पर कैप्टन विनोद वसंत रत्नपारखी की नियुक्ति हुई है। करीब 25 वर्षों के बाद किसी मराठी व्यक्ति की इस पद पर नियुक्ति हुई है। कैप्टन रत्नपारखी ने हाल ही में पदभार ग्रहण किया। मंगलवार को उन्होंन महाराष्ट्र परिचय केंद्र का दौरा किया। इस अवसर पर उन्हें सम्मानित किया गया।

अखिल भारतीय राज्य सड़क परिवहन उपक्रम के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की हाल में ही नियुक्ति हुई है। देशभर के सभी राज्यों के सड़क परिवहन महामंडल व उपक्रम के सीनियर अधिकारी इसमें शामिल हुए थे। एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर पद को लेकर हुए चुनाव में महाराष्ट्र परिचय केंद्र के डिप्टी डायरेक्टर दयानंद कांबले ने मंगलवार को कैप्टन रत्नपारखी को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय राज्य सड़क परिवहन उपक्रम के सड़क सुरक्षा सलाहकार डॉ. डी.टी. पवार उपस्थित थे। कैप्टन रत्नपारखी वर्ष 2010 से महाराष्ट्र राज्य परिवहन महामंडल के ट्रैफिक, योजना व विपणन विभागों में महाव्यवस्थापक के रूप में कार्यरत थे। मार्च 2018 में लंबी सर्विस के बाद कैप्टन रत्नपारखी महाव्यवस्थापक पद से रिटायर हुए थे। इससे पहले मेजर विलास थोरात 25 वर्ष पहले अखिल भारतीय राज्य सड़क परिवहन उपक्रम के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किए गए थे। उसके बाद महाराष्ट्र से यह मौका कैप्टन रत्नपारखी को मिला है।

कैप्टन रत्नपारखी भारतीय सेना के रेजिमेंट ऑफ आर्टिलरी से अपने करियर की शुरुआत की थी। सेना में रहते हुए उन्होंने ग्वालियर, शरीफाबाद, लेह और श्रीनगर में अपनी सेवाएं दी।

अखिल भारतीय राज्य सड़क परिवहन उपक्रम देश के सभी सड़क महामंडल को गाइड करने वाली केंद्रीय परिवहन मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र की संस्था है। इस संस्था के जरिए सड़क परिवहन के विकास के लिए शैक्षणिक कार्यक्रम चलाए जाते हैं। विदेशों में सड़क परिवहन महामंडल द्वारा चलाए जाने नये कान्सेप्ट की जानकारी प्राप्त करने के लिए इस संस्था के जरिए सड़क महामंडल व उपक्रम के अधिकारियों का दौरा आयोजित किया जाता है।