फेसबुक ने निकाली इंडिया में वैकेंसी

भारत में फेसबुक के 25 करोड़ से अधिक यूजर है

नई दिल्ली । समाचार ऑनलाइन

फेसबुक का इस्तेमाल तो  सभी  होंगे। सोचिए अगर आपके इसी पसंदीदा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में आपको काम करने का मौका मिले तो। सोशल मीडिया की इस दिग्गज कंपनी ने भारत में टॉप रैंक पर जॉब के लिए वैकेंसी निकाली है।  फेसबुक इंडिया ने वैकेंसी के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर पोस्ट शेयर, योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इन आवेदन के लिए केवल भारतीय ही अप्लाई कर सकते है। फेसबुक इंडिया के पदों के लिए जॉब लोकेशन गुरुग्राम दिया गया है। आये आए जानते है किन पदों के लिए अप्लाई कर सकते है –

[amazon_link asins=’B01FM7GGFI,B077PWBC7J’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’15368307-a382-11e8-a491-f36b2aea28b4′]

> ई-कॉमर्स के क्रिएटिव स्ट्रेटजी के हेड

> स्मॉल और मीडियम बिजनेस डायरेक्टर
> वर्टिकल हेड
> साउथ एशिया और भारत में पब्लिक पॉलिटी मैनेजर
> इंडिया में नई पार्टनरशिप के लिए स्ट्रेटजी मैनेजर
>  मैनेजिंग डायरेक्टर 
ई-कॉमर्स के क्रेएटिव स्ट्रेटजी हेड के लिए उम्मीदवारों के पास स्ट्रेटजी लीडर और क्रिएटिव हेड के तौर पर कार्य करने का अनुभव होना चाहिए। वहीं, वर्टिकल हेड के लिए भी संबंधित क्षेत्र में कार्य अनुभव होना अनिवार्य है। फेसबुक इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर ने पिछले साल इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद यह पद अभी तक खली है और अब कंपनी को इस पद के लिए एक योग्य उम्मीदवार चाहिए। भारत में फेसबुक के 25 करोड़ से अधिक यूजर है। इसलिए कंपनी चाहती है कि कोई ऐसा व्यक्ति मिले, जो कंपनी के बिजनेस को भारत में एक नई ऊंचाई पर ले जा सके।