दाऊद इब्राहिम के करीबी जबीर मोती लंदन में गिरफ्तार 

लंदन | समाचार ऑनलाइन  
कई सालों से भारत से फरार अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी जबीर मोती को लंदन में सुरक्षा एजेंसियों ने गिरफ्तार कर लिया है। जबीर पाकिस्तानी नागरिक है। जो दाऊद का फाइनेंस देखता है। जबीर मोती पाकिस्तान, यूके और यूरोप, अफ्रीका और दक्षिण पूर्व एशिया के देशों में दाऊद इब्राहिम के काम को देखता है।
[amazon_link asins=’B00KGZZ824,B008V6T1IW’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’60c8fdba-a386-11e8-952c-8f095745a144′]
जबीर पिछले 10 साल से वीजा लेकर ब्रिटेन में रह रहा है। उसे दाऊद की पत्नी महजबीन, बेटी महरीन और दामाद जुनैद के बीच वित्तीय लेन देन की जांच के बाद हिल्टन होटल से हिरासत में लिया गया है।  दाऊद इब्राहिम 1993 मुंबई विस्फोट का मोस्ट वांटेट आरोपी है। अमेरिका ने उसे 2013 में वैश्विक आतंकवादी घोषित कर दिया था। इसके साथ ही ड्रग तस्करी, अवैध वसूली, हत्या, धमकी जैसी के आरोप हैं।