पुणे में पुलिस बताकर बुजुर्ग से की धोखाधड़ी

पुणे समाचार ऑनलाइन – पुणे के लोहियानगर इलाके में एक अज्ञात शख्स द्वारा 65 वर्षीय बुजुर्ग से धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। यह घटना 4 जनवरी की शाम को 3.30 से 4 बजे के दौरान लोहियानगर रोड पर हुई है। इस मामले में खडक पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार इस मामले में भानुदास गुलाब जाधव (उम्र 65) ने शिकायत दर्ज करवायी है। घटनावाले दिन शिकायतकर्ता लोहियानगर से जा रहे थे, इसी दौरान एक 27 वर्षीय अज्ञात उनके पास आया और खुद को पुलिस बताया। अज्ञात शख्स ने बुजुर्ग कहा कि मैं पुलिस हूं, अपने पैसे और सोने के गहने संभालकर रख लो। चोरी होने की डर दिखाकर बुजुर्ग से 2000 रुपए और 5 ग्राम सोने की अंगूठी डायरी में रखने के बहाने चालाकी से अपने पास रख लिया। बुजुर्ग को बाद में एहसास हुआ कि पुलिस बताकर उसे लूट लिया गया है।

शिकायतकर्ता ने फिर खडक पुलिस स्टेशन में जाकर अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। अज्ञात शख्स द्वारा 14 हजार रुपए का माल लेकर चंपत हो गया है। पुलिस इस मामले में जांच कर रहा है।