चुनाव प्रचार के दौरान श्रीरंग बारणे की किसान राजनीति

मावल : समाचार ऑनलाईन – महायुति के उम्मीदवार श्रीरंग बारणे ने सोमवार को मावल क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया. प्रचार के दौरान वे कई गांवों में गए. धामणे गांव में किसान मजदूरों से उनका हालचाल जाना. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रचार पंपलेट बांटे. इस प्रचार दौरे में श्रीरंग बारणे मामुर्डी, शिरगांव, सालुंब्रे, दारुंब्रे, चांदखेड़, आढले बुद्रुक, डोणे, शिवणे, मलवंडी, बऊर, सडवली, ओजर्डे, परंदवड़ी, बेबड ओहल व धामणे गांव गए.

गांवों में ग्राम देवता का दर्शन कर आशीर्वाद लिया. इस दौरान मुख्य कार्यकर्ताओं ने लोगों के घरों में जाकर उनसे मुलाकात की. इस दौरे में मावल के विधायक संजय उर्फ बाला भेगड़े, सुवर्णा कुंभार, जीजामामी पोटफोडे, पूर्व विधायक रूपलेखा ढोरे, गुलाबराव म्हालसकर, शांताराम कदम, तालुकाध्यक्ष राजू खांडभोर, पूर्व उपनगराध्यक्ष सुनील शेलके, प्रचार प्रमुख भास्करराव म्हालसकर, युवा मोर्चा के बालासाहेब घोटकुले, रवींद्र भेगड़े, बालूलाल गराडे, अजीत आगले, भारत ठाकुर, किरण राक्षे, शांताराम मोहिते, रघुवीर शेलार, कैलाश पानसरे, एकनाथराव टिले, गणेश भेगड़े, शरद हुलावले व रामदास कलाटे आदि उपस्थित थे. मावल लोकसभा सीट पर मतदान में अभी एक सप्ताह का समय बाकी है.

इसलिए प्रचार अपनी चरम सीमा पर पहुंच गया है. मावल लोकसभा क्षेत्र के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों का दौरा कर मिलकर, सभा करके, कॉर्नर सभाओं के जरिये प्रचार किया जा रहा है. जब राष्ट्रवादी कांग्रेस की सत्ता थी तब मावल क्षेत्र में किसानों पर फायरिंग हुई थी. इसलिए इस क्षेत्र के किसान राष्ट्रवादी कांग्रेस से नाराज हैं. यहां के किसान महायुति उम्मीदवार में भारी दिलचस्पी ले रहे हैं. किसानों से श्रीरंग बारणे को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.