किसान के बेटे ने की आत्महत्या

पुणे : समाचार ऑनलाइन – खेती के लिए निकाले गए कर्ज से परेशान किसान के 19 वर्षीय बेटे ने घर में फासी लगाकर आत्महत्या की। यह घटना बुधवार की दोपहर पुणे के खेड़ तहसील स्थित किवले गांव में हुई।

पुलिस ने बताया कि 19 वर्षीय धनंजय बालू म्हसे ने आत्महत्या की। घटना को लेकर खेड़ पुलिस थाने में अकस्मात मौत का मामला दर्ज किया गया है।

धनंजय को बारहवीं की परीक्षा में 65 प्रतिशत अंक मिले हुए थे। उसे आगे की शिक्षा लेनी थी जिसके लिए उसके पिता ने लोगों से उधार पर रूपए लिए थे। धनंजय रूपए जुटाने के लिए चाकण में एक निजी कंपनी में दो महिनों तक नौकरी भी की थी। धनंजय के पिता ने खेत में आलू की फसल लगाई हुई थी जो बारिश के कारण खराब हो गई। उसके बाद धनिया, मेथी की बुआई की लेकिन गैरमौसमी बारिश के कारण इन फसलों का भी नुकसान किया। एक भी फसल हाथ में नहीं आई इस से पूरा परिवार परेशान था। धनंजय की मां दूसरी जगह जाकर मजदूरी करने लगीं। घर के हालात देखते हुए धनंजय काफी दुखी और चिंतित था।

बुधवार की दोपहर उसके पिता जानवरों को चराने के लिए खेत लेकर गए। उस समय धनंजय ने भीतर से घर का दरवाजा बंद किया और फासी लगाकर आत्महत्या की। पिता जब खेत से लौटे तब जाकर यह घटना सामने आई। घटना से गांव में शोक का माहौल बना हुआ है।