IND vs BAN : राजकोट में इन गलतियों से बचना होगा टीम इंडिया को

राजकोट : समाचार ऑनलाइन – बांग्लादेश से मिली हार के बाद भारत टी-20 सीरीज का दूसरा मैच राजकोट में खेलेगा। यह मैच सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन खेला जायेगा। दिल्ली में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। बता दें कि विराट कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा टीम की कमान संभाले हुए हैं। राजकोट में भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में बराबरी करने की कोशिश में होगी जबकि मेहमान इसे जीत सीरीज पर कब्जा करना चाहेंगे।

इस मैच में चक्रवातीय तूफान का खतरा भी मंडरा रहा है। सीरीज के पहले मैच में हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने स्वीकार किया था कि भारतीय टीम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई और डीआरएस पर कुछ गलत फैसलों ने भी इस हार में भूमिका निभाई। आज होने वाले मैच से पहले शिखर धवन की फॉर्म और स्ट्राइक रेट भी चिंता का विषय है। भारत अगर बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज गंवाता है तो उसकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं क्योंकि उसकी नजरें अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए टीम तैयार करने पर टिकी हैं।

इसके अलावा लोकेश राहुल पर भी दबाव होगा जो टेस्ट टीम में अपनी जगह गंवाने के बाद टी20 एकादश में अपनी जगह पक्की करने की कोशिशों में जुटे हैं। श्रेयस अय्यर को छोड़कर कोई भी प्रभाव नहीं छोड़ पाया। ऋषभ पंत, क्रुणाल पंड्या और पिछले मैच में पदार्पण करने वाले ऑलराउंडर शिवम दुबे को अपने चयन को सही साबित करते हुए मुश्किल हालात में योगदान देना होगा।