दौंड के पारगांव में किसानों ने रोका दूध का टैंकर

दौंड।  समाचार ऑनलाइन

दरवृद्धि की मांग को लेकर किसानों का आंदोलन शुरू ही है। राज्य सरकार इस आंदोलन की दखल लेने की तैयारी में नहीं है, इसके चलते जगह जगह यह आंदोलन उग्र होता जा रहा है। बीती रात दौंड के पारगांव में किसानों ने दूध के टैंकर रोक लिए। दरवृद्धि होने तक एक बूंद दूध तक की सप्लाई नहीं होने देने की भूमिका किसानों ने अपनाई है।

दूध के दाम बढ़ाकर देने की मांग को लेकर महाराष्ट्र में दूध उत्पादक किसानों का आंदोलन शुरू है। अब तक सरकार ने इसकी सुध नहीं ली है। नतीजन किसानों की नाराजगी बढ़ते जा रही है। कई दूध वितरक कंपनियां रात में गुपचुप से अपना दूध शहर पहुंचा रहा हैं। पराग दूध कंपनी का एक टैंकर शिरूर सातारा हाइवे से पारगांव से गुजर रहा था। यह ध्यान में आते ही किसानों ने रास्ता रोककर टैंकर अड़ाया और उसमें का दूध रास्ते में ही खाली करा दिया। किसान संगठनों द्वारा घोषित आंदोलन में अब खुद किसान भी आक्रामक होकर शामिल हो रहे हैं, इससे सरकार की चिंता बढ़ गई है।