तेज़ रफ़्तार बनी युवक का काल

पुणे समाचार

पिंपरी चिंचवड़ में एक भीषण कार हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक घायल हुआ है। यह हादसा रविवार सुबह पिंपरी के ग्रेट सेपरेटर में हुआ। मृतक का नाम शिवम जाधव है और ऋषिकेश पवार घायल हुआ है। शिवम और ऋषिकेश कार(MH04/ AD 8461) से मुंबई से पुणे की ओर जा रहे थे, रफ़्तार तेज़ होने के चलते ड्राइवर का कार से नियंत्रण खो गया और वो डिवाइडर से जा टकराई। इस हादसे में एक की मौत हो गई जबकि दूसरे को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है।