पांचवें चरण में 674 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में आज बंद होगा

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार, 6 मई को 7 राज्यों की 51 सीटों के लिए वोटिंग होगी। अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, रायबरेली से सोनिया गांधी व भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह तथा लखनऊ से केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई दिग्गजों की किस्मत इस चरण में दांव पर है। चुनाव मैदान में डटे 674 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। छठे चरण का मतदान 12 मई को होगा और सातवें चरण के लिए 19 मई को वोट डाले जाएंगे। 23 मई को मतगणना होगी।

पांचवें चरण के मतदाताओं की संख्या 8 करोड़ 75 लाख 88 हजार 722 है, जिनमें 4 करोड़ 63 लाख 3 हजार 342 पुरुष व मतदाता व 4 करोड़ 12 लाख 83 हजार 166 महिला वोटर्स हैं। थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 2214 है। सोमवार को उत्तर प्रदेश की सबसे ज्यादा 14, बिहार की 5, जम्मू-कश्मीर की 2, झारखंड की 4, मध्य प्रदेश की 7, राजस्थान की 12 और पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर मतदान होगा।

यूपी के अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, धौरहरा, सीतापुर, मोहनलाल गंज, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, कैसरगंज, और गोंडा में मतदान होगा। इसके साथ-साथ बिहार की सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर संसदीय क्षेत्रों में भारी बंदोबस्त किया गया है।

राजस्थान के श्रीगंगानगर, बीकानेर, चुरु, झुन्झुनू, सीकर, जयपुर (ग्रामीण), जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर सीटों के उम्मीदवारों की किस्मत भी ईवीएम में कैद होगी। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बेतूल सीट के लिए भी वोटिंग होगी।

चुनाव अधिकारियों ने बताया कि सभी सीटों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। इसके अलावा मतदान की निगरानी के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर की व्यवस्था भी रहेगी। नदियों से जुड़े इलाकों में नाव से पुलिस गश्त करेगी। रविवार की शाम से मतदानकर्मियों को मतदान केंद्रों की ओर रवाना किया गया।