बारामती के 15 गांवों में महाश्रमदान उत्सव आयोजित

बारामती : समाचार ऑनलाईन – बारामती स्थित एग्रिकल्चरल डेवलपमेंट ट्रस्ट की पहल पर चलाये गये ङ्गमी बारामतीकरफ (मैं बारामतीकर) अभियान के अंतर्गत रविवार को तहसील के 15 गांवों में महाश्रमदान उत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के हजारों लोगों ने भाग लेकर लगभग 1800 घन मीटर तक खुदाई की। इससे आने वाले समय में बारामती के कृषि क्षेत्रों की पानी की समस्या हल होने में मदद मिलेगी।

बारामती तहसील के कार्हाटी, भिलारवाड़ी, जराड़वाड़ी, चौधरवाड़ी, जलगांव सुपे, देऊलगांव रसाल, नारोली, सायबाची वाड़ी, सुपे, दंडवाड़ी, सिद्धेश्वर निंबोड़ी, मोढ़वे, मुर्टी गांवों में महाश्रमदान हुआ। इस महाश्रमदान में उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार, जिला परिषद् परिषद् सदस्य रोहित पवार, महाश्रमदान की आयोजक सुनंदा पवार आदि ने भाग लिया। अजीत पवार ने जराड़वाड़ी में श्रमदान कर अन्य श्रमदाताओं की सराहना की। राजेंद्र पवार ने सायंबाचीवाड़ी में श्रमदान किया। रोहित पवार ने 15 गांवों की विजिट कर युवकों के साथ श्रमदान किया।