TikTok को टक्कर देने के लिए FB ला रहा है ‘यह’ ऐप! जानें   

कैलिफोर्निया : समाचार ऑनलाइन –  TIKTok ने धीरे-धीरे इंस्टाग्राम और फेसबुक को पछाड़ दिया है. लगातार बढ़ रही TikTok की लोकप्रियता को देख लगता है फेसबुक खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है. शायद इसीलिए अब FB, TikTok को टक्कर देने की तै री में जुटा हुआ है, जिसके चलते FB जल्द ही एक स्टैंडअलोन ऐप लॉन्च करने जा रहा है.

फेसबुक के CEO मार्क जुकरबर्ग ने उनके कर्मचारियों और कंपनी के भविष्य के बारे में कुछ अहम निर्णय लिए हैं, जिससे संबंधित जानकारी एक अंग्रेजी एजेंसी में प्रकाशित की गई है. इस रिपोर्ट में ही TikTok को टक्कर देने संबंधी निर्णय के बारे में बताया गया है. रिपोर्ट के अनुसार,  FB के CEO मार्क जुकरबर्ग TikTok के क्रेज के पीछे के कारणों का अध्ययन करने में लगे हुए हैं.

मैक्सिको से होगी ऐप की शुरुआत

जुकरबर्ग के अनुसार, TikTok,  इंस्टाग्राम के एक मैक्सिको टैब की तरह है. इसे टक्कर देने के लिए  आपको एक्सप्लोर फॉर स्टोरीज़ (एक इंस्टाग्राम फीचर) जैसे ऐप की आवश्यकता है. बताया जा रहा है जिन देशों में TikTok अधिक लोकप्रिय है, वहां पर FB, TikTok  को टक्कर देगा. इसके लिए FB द्वारा Lasso नामक एक स्टैंडअलोन ऐप लॉन्च किया जाएगा. फ़िलहाल इस एप पर अभी काम जारी है. सबसे पहले इस एप की शुरुआत मैक्सिको से होगी.

visit : http://punesamachar.com