पुणे के प्रसिद्ध गार्डन वडापाव सहित कैम्प इलाके को होटलों पर एफडीए की कार्रवाई

पुणे : समाचार ऑनलाइन – शहर में बिना लाइसेंस, अस्वच्छता के साथ खाद्यपदार्थ की बिक्री करने के मामले में कैम्प में स्थित प्रसिद्ध गार्डन वडापाव सहित अख्तर केटरर्स व बागवान होटल पर एफडीए द्वारा कार्रवाई की गई है। अस्वच्छता रखते हुए एफडीए की बिक्री करने के मामले में खाद्यपदार्थ बिक्री बंद करने के आदेश दिए गए हैं।
शहर में बिना लाइसेंस, बिना रजिस्टर किए होटल, केटरर्स व वडापाव बिक्री करने पर एफडीए द्वारा कार्रवाई की मुहिम शुरु की गई है। अन्न सुरक्षा व मानद कानून 2006 अंतर्गत जनहित व जनआरोग्य की दृष्टि से महत्तवपूर्ण प्रावधान का उल्लंघन किया जाता है। इसलिए शहर के प्रसिद्ध नाना पेठ व कैम्प स्थित गार्डन वडापाव का निरीक्षण किया गया। इस दौरान वहां काफी गंदगी नजर आयी, साथ ही कामगारों में अस्वच्छता, पानी का उचित तरीके से स्टॉक नहीं, बिना लाइसेंस व्यवसाय करना, कीड़े लगे आलूओं का इस्तेमाल किया जा रहा था।
कैम्प के बागवान रेस्टोरेंट में एफडीए ने जांच की, इस दौरान गंदगी का साम्राज्य पाया गया। एम जी रोड पर अख्तर केटरर्स बड़े पैमाने पर समोसा का उत्पादन किया जाता है। यहां पर भी गंदगी हर जगह फैली हुई नजर आयी। इसलिए एफडीए द्वारा बड़े पैमाने पर कार्रवाई करते हुए बिक्री बंद करने के आदेश दिए हैं। ऐसी जानकारी एफडीए द्वारा दी गई।
यह कार्रवाई सह आयुक्त सुरेश देशमुख, सहायक आयुक्त संजय शिंदे के मार्गदर्शन में अन्न सुरक्षा अधिकारी रमाकांत कुलकर्णी व इमरान हवालदार ने की है।