चंद्रबाबू नायडू के लिए एनडीए का दरवाजा  हमेशा के लिए बंद हो गया है : अमित शाह 

अमरावती, 5 फरवरी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू देश के यू-टर्न सीएम है । उनके लिए और उनकी तेलगु देशम पार्टी के लिए एनडीए का दरवाजा हमेशा के लिए बंद हो गया है । यह बयान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दिया है ।

आंध्र प्रदेश के अध्यक्ष कन्ना लक्ष्मी नारायण के राज्यव्यापी बस यात्रा को हरी झंडी दिखाने के बाद आयोजित सभा में शाह बोल रहे थे । उन्होंने कहा कि चंद्रबाबू नायडू ने हर बार अपनी भूमिका बदली है । वे पहली बार 1978 में कांग्रेस की टिकट पर विधायक बने थे । इसके बाद 1983 में वे टीडीपी में चले गये । अटलबिहारी वाजपेई के प्रधानमंत्री बनने पर सत्ता के लिए चंद्रबाबू नायडू एनडीए में शामिल हो गये ।

भाजपा की हार के बाद 2004 में वे एनडीए से बाहर हो गय । मौजूदा प्रधानमंत्री की अपार लोकप्रियता को देखकर उनके पाव पड़ा और फिर से एनडीए में शामिल हो गये । खुद के भ्रस्टाचार के कारण आंध्र प्रदेश की जनता के नाराज होने पर वे फिर से एनडीए से बाहर हो गये  और भाजपा के नेतृत्व को दोष देने लगे । कुछ दिनों पहले कांग्रेस की हार को देखते हुए वे तथाकथित महागठबंधन का नेता बनने का प्रयास किया ।