वाइन शॉप में घुसकर मारपीट, मामला दर्ज

पिंपरी: समाचार ऑनलाइन – पिंपरी चिंचवड़ के भोसरी में बदमाशों ने एक वाइन शॉप के तीन कर्मचारियों के साथ मारपीट की। कल की इस वारदात में सचिन किसान गोरे ने आरोपी गोटू किंगरे और सुशांत के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी रविवार शाम दापोड़ी परिसर स्थित लकी वाइन शॉप पहुंचे और अचानक ही कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं आरोपियों ने शराब की कई बोतलें भी तोड़ डालीं। इस हमले में बबन अष्टे, इंद्रजीत सोनवणे और बालाजी सूर्यवंशी घायल हुए हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी गोटू किंगरे और सुशांत मौके से फरार हो गए। सचिन गोरे ने भोसरी पुलिस में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। हालांकि अब तह यह साफ़ नहीं हो सका है कि आखिर इस वारदात को अंजाम क्यों दिया गया।