अब इस राज्य में भी बैन हुआ हुक्का

चंडीगढ़ : समाचार ऑनलाइन – पंजाब सरकार के तंबाकू के इस्तेमाल संबंधी बिल को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंजूरी दे दी है। इस मंजूरी के बाद हुक्का बार पर स्थायी रूप से रोक लगा दी गई है। पूरे देश में गुजरात और महाराष्ट्र के बाद हुक्का और लाउंज पर पाबंदी लगाने वाला पंजाब तीसरा राज्य बन गया है।

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति ने सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद बिल 2018 को हाल ही में मंजूरी दी है। इस कानून का उद्देश्य विभिन्न तरह के तंबाकू के उपयोग पर लगाम लगाना तथा तंबाकू उत्पादों के सेवन से उत्पन्न बीमारियों पर रोक लगाना है।

अधिकारी ने बताया कि पंजाब में बारों में नशीले पदार्थों के इस्तेमाल की शिकायतें मिली थीं। पंजाब विधानसभा में यह बिल पेश करने वाले स्वास्थ्य मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा ने कहा था कि पंजाब में हुक्का-शीशा ध्रूमपान का चलन चला हुआ है। रोज यह बढ़ता जा रहा है। बार रेस्टोरेंट्स, होटल, क्लब के अलावा अब हुक्का शादियों में भी रखा जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री मोहिंद्रा ने कहा कि हुक्का में सबसे हानिकारक अवयव निकोटिन है जिसे कैंसरकारी मान जाता है।