आखिरकार सरकार ने ली नए पुलिस आयुक्तालय की सुध

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन

मनुष्यबल और वाहनों की भारी कमी से जूझ रहे पिंपरी चिंचवड़ के नए पुलिस आयुक्तालय की राज्य सरकार ने देर से क्यों न हो सुध ले ली है। बुधवार को आयुक्तालय के 15वें चिखली पुलिस थाने का उदघाटन जिले के पालकमंत्री गिरीश बापट के हाथों किया गया। यहां अपने संबोधन में उन्होंने नए पुलिस आयुक्तालय में मनुष्यबल व वाहनों की कमी की बात को स्वीकार किया और उसे आनेवाले चंद माहों में दूर करने का भरोसा दिलाया।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’0784d671-cd1a-11e8-ada1-092a01f2acc8′]

महापौर राहु जाधव की अध्यक्षता में हुए इस उदघाटन समारोह में पिंपरी चिंचवड मनपा के आयुक्त श्रावण हार्डिकर, सभागृह नेता एकनाथ पवार, विपक्ष के नेता दत्ता साने, पुलिस आयुक्त आरके पद्मनाभन, अपर पुलिस आयुक्त मकरंद रानडे, पुलिस उपायुक्त, सहायक आयुक्त, चिखलीचे वरिष्ठ निरीक्षक डॉ. विवेक मुगलीकर, शंकर अवताडे (क्राइम) समेत नगरसेवक, पदाधिकारी, पुलिस अधिकारी, स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

पुणे में देश का पहला स्कल ट्रांसप्लांट सफल

[amazon_link asins=’B01DDP83FM’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’1097135b-cd1a-11e8-8f62-c34d93d6d0cb’]

इस कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त पद्मनाभन ने आयुक्तालय होने के बाद भी पिंपरी चिंचवड़ शहर में अपराध बढ़ने संबन्धी आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि, आयुक्तालय शुरू होने के बाद से अपराध बढ़ रहे हैं यह कहना गलत होगा। उल्टे जो मामले सामने ही नहीं आ पाते थे उन्हें सामने लाया जा रहा है। नतीजन अपराध बढ़ रहे हैं, ऐसा लगता है। ऐसे मामले सामने लाकर इसके जरिए अपरोक्ष रूप से भविष्य में होनेवाले अपराध की रोकथाम हो रही है। अगर मामले सामने ही नहीं आ सकेंगे तो अपराधियों की हिम्मत और बढ़ेगी और और दूसरा अपराध करने से बाज नहीं आएंगे।

[amazon_link asins=’B0719KYGMQ,B01LZKSVRB’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’23dd00fc-cd1a-11e8-8ef0-7b86d5d0f9bf’]

नए आयुक्तालय में मनुष्यबल और वाहन व दूसरे संसाधनों की कमी है लेकिन हम इस कमी के साथ बेहतर प्रदर्शन कर दिखाएंगे। मौका ए वारदात पर पहुंचने या रिस्पॉन्स टाइम कम करने की कोशिश जारी है। फोन ए फ्रेंड के तहत मदद मांगनेवाले तक कम से कम समय में पहुंचने के प्रयास जारी है। पुलिस ने शिकायत ही नहीं ली, ऐसा इसके आगे से नहीं होगा। हम बोलने में नहीं कर दिखाने में यकीन रखते हैं, यह भी उन्होंने कहा। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रानडे ने मनुष्यबल और वाहनों की कमी से पालकमंत्री को अवगत कराया। पालकमंत्री ने अपने भाषण में भरोसा दिलाया कि, नए आयुक्तालय को खल रही कमियों को दूर करने की कोशिश शुरू है, जल्द ही इसके नतीजे नजर आएंगे।