खड़की पुलिस ने ई-कोर्ट ऐप के जरिए नष्ट किए पुराने रिकॉर्ड

पुणे | समाचार ऑनलाइन

गुणवंती परस्ते

खड़की पुलिस स्टेशन में बरसों पुराने रिकॉर्ड को ई-कोर्ट की मदद से नष्ट किया गया है। पुराने रिकॉर्ड के चलते पुलिस स्टेशन में काफी कचरा जमा हो गया था और पुराने दस्तावेज रखे-रखे धूल खा रहे थे। स्मार्ट वर्क करते हुए खड़की पुलिस स्टेशन के स्टॉफ ने पुराने दस्तावेजों को नष्ट करने के लिए ई-कोर्ट ऐप का इस्तेमाल कर 730 पुराने रिकॉर्ड को नष्ट किया है। खड़की पुलिस स्टेशन में वर्ष 1988 से 2018 तक के प्रलंबित केसेस थे। जिसमें से बहुत से केसेस की कोर्ट में सुनवायी भी चुकी थी, लेकिन पुलिस स्टेशन में उसका रिकॉर्ड नहीं होने की वजह से पुराने दस्तावेजों से कमरा भरा पड़ा हुआ था। खड़की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र मोहिते के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए स्टॉफ ने बरसों पुराने रिकॉर्ड को नष्ट किया है।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’d9c4c67b-cd1c-11e8-97b7-71894fa111fa’]

आखिरकार सरकार ने ली नए पुलिस आयुक्तालय की ली सुध

ई कोर्ट ऐप के जरिए कोर्ट में प्रलंबित केसेस और सुनवायी किए गए केसेस के बारे में जानकारी मिलती है। कोर्ट में कौन से केस का निपटारा हो चुका है या कौन सा केस का क्या स्थिती है, इसकी पूरी जानकारी मिलती है। इस एप्प का सही उपयोग करते 1800 पुराने केसेस की जानकारी निकाली गई। जिसमें से 730 केसों की कोर्ट में सुनवायी हो चुकी थी, जिन केसेस पर कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया था। ऐसे सभी केसेस के दस्तावेजों को नष्ट करने में ई कोर्ट ऐप की काफी मदद मिली।

[amazon_link asins=’B07FH4PDHJ’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’81b860c4-cd1d-11e8-a606-e360bda8e898′]

पुराने रिकॉर्ड में अपराध में जब्त किए गए माल व अन्य अपराधों से संबंधित दस्तावेजों की जांच कर पुलिस मुख्यालय, शिवाजीनगर में नष्ट करने के लिए भेजे गए। साथ ही पोटलियों में जो दस्तावेज लंबे समय से बंद थे, उन्हें प्लास्टिक के डिब्बों में वर्ष के अनुसार संभाल कर रखा गया है। अगर किसी वर्ष के केसेस की फाइल निकालनी हो तो ढूंढने में काफी आसानी होगी।

[amazon_link asins=’B01DDP7D6W,B01DDP83FM’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’e72acbff-cd1c-11e8-b0c4-eff0135f4958′]

खड़की पुलिस स्टेशन का हुआ काया पलट

पुणे पुलिस विभाग के पुलिस कमिश्नर शहर के पुलिस स्टेशनों को स्मार्ट पुलिस स्टेशन के रूप में देखना चाहते हैं। उनके आदेश का पालन करते शहर के पुलिस स्टेशन धीरे धीरे चकाचका हो रहे हैं। खड़की पुलिस स्टेशन का भी काया पलट किया गया है। पुलिस स्टेशन में नूतनीकरण का कार्य किया गया है। जिसमें वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के केबिन को नया रुप दिया गया और पुलिस स्टेशन के सभी कमरों को चमकाया गया है। स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए पुलिस स्टेशन के परिसर को एकदम स्वच्छ रखा गया है। पेंटिंग और मरम्मत कार्य के जरिए खड़की पुलिस स्टेशन की बिल्डिंग को नए रुप में तब्दील किया गया है।

[amazon_link asins=’B0756RCTK1,B01FM7GGFI’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’f4149c97-cd1c-11e8-956a-f5c91ea85ccd’]