आखिर लालबाग के राजा ने बचाई भक्तो की जान 

मुंबई । समाचार ऑनलाइन  
लालबाग के राजा के विसर्जन के दौरान एक बड़ी घटना होने से टल गयी, जहां विसर्जन के दौरान एक बोट डूब गयी। गरिमत की बात ये रही कि इस दुर्घटना में कोई जानहानि नहीं हुई। आसपास के लोगों की मदद से पांचो लोगो को सुरक्षित बाहर निकाला गया।  इस दुर्घटना में घायल हुए काजल मेयोर(31),अवनि(5),अदनान खान(15), नीलेश संतोष भोईर(18), अनीता (16) को इलाज के लिए नायर अस्पताल में भर्ती कराया गया। बोट कैसे पलटी इस मामले की जांच पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम कर रही है।
[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’a29e4cea-bffb-11e8-b94b-a1e1ca74584f’]

लालबाग के राजा का विसर्जन
पिछले दस दिन के बाद कल लालबाग के राजा का विसर्जन किया गया। लालबाग के राजा का विसर्जन ढोल-ताशा बजाकर, फूल व गुलाल उढ़ाकर बड़े ही धूमधाम से विसर्जन किया गया।  कल सुबह साढ़े दस बजे लालबाग के राजा को विसर्जन के लिए निकाला गया था वही आज सुबह गिरगांव चौपाटी पर पहुंची। सुबह 9 बजे लालबाग के राजा का विसर्जन किया गया।  इस दौरान वहां भक्तों की भीड़ लगी हुई थी।

[amazon_link asins=’B019XSHCG4,B075M6NM64′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’b84c3a98-bffb-11e8-bddf-a9c0ede8f7f4′]