अंततः निगड़ी- दापोडी बीआरटीएस को मिला मुहूर्त; शुक्रवार से दौड़ेंगी बसें

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन
अदालती फेरे में अटकी निगड़ी- दापोडी बीआरटीएस परियोजना की राह के रोड़े दूर हो गए हैं। उच्च न्यायालय ने इस मसले पर दायर की गई याचिका की सुनवाई में परियोजना को हरी झंडी दिखा दी है। अदालत ने दो माह के लिए प्रायोगिक तौर पर इस मार्ग से बसें चलाने की अनुमति दी है। इसके चलते शुक्रवार (24) अगस्त से इस मार्ग पर बस सेवा शुरू की जा रही है। इसके बाद इसमें जरूरत के अनुसार सुधार किया जाएगा, यह जानकारी पिंपरी चिंचवड़ मनपा आयुक्त श्रावण हार्डिकर ने दी।
 [amazon_link asins=’B06Y5P68KC’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’dd8ab070-a5ce-11e8-a95d-8999236f1c59′]
बीते सात साल से धूल खाती अवस्था में पड़ी बीआरटीएस की बसें अब जल्द ही निगड़ी- दापोडी मार्ग पर दौड़ती नजर आएगी। बीआरटीएस परियोजना के तहत 14.5 किमी निगड़ी- दापोडी मार्ग को 2009 में मंजूरी मिली थी। उसके अगले साल बीआरटीएस मार्ग के लिए चार करोड़, बस स्टॉप के लिए 20 करोड़ और सुरक्षा के उपायों के लिए तीन करोड़ कुल 27 करोड़ रुपए मंजूर किये गए। इस बीआरटीएस मार्ग के दोनों तरफ 36 बस स्टॉप और 6 सबवे बनाये गए हैं। इस मार्ग से 13 रूट्स पर 276 बसों की 2200 से 2300 फेरियां होगी। 13 रूट्स में पुणे स्टेशन, पुणे मनपा, हडपसर, येरवडा, वाघोली, कात्रज, अप्पर इंदिरानगर, कोथरुड डेपो, वारजे मालवाडी, खडकी आदि का समावेश है।
 [amazon_link asins=’B01F38UBRK’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’e6ca1718-a5ce-11e8-bf60-c3134de4286b’]
निगड़ी- दापोडी बीआरटीएस मार्ग पर निगड़ी के भक्ति- शक्ति चौक में पुराने चुंगी नाके की जगह पर बस टर्मिनल बनाया गया है। बीआरटीएस परियोजना दूसरे मार्ग की तुलना में यह मार्ग जल्दी बनकर तैयार हो गया। मगर सबसे बाद इस मार्ग पर बसें दौड़ने जा रही हैं। इसकी वजह थी उच्च न्यायालय में दायर की गई जनहित याचिका। एड हिम्मतराव जाधव ने इसके सुरक्षा पर सवाल उठाकर यह याचिका दायर की थी। अदालत के आदेशानुसार मुंबई की पवई आईटीआई की देखरेख और सुझाव के अनुसार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। इस मार्ग पर ट्रायल लेने के बाद गुरुवार की सुनवाई में अदालत ने हरी झंडी दिखाई है। मनपा द्वारा इस बीआरटी मार्ग के बस स्टॉप पीएमपीएमएल को हस्तांतरित किये हैं।