आखिरकार मंत्रालय की छठी मंजिल पर शिवसेना का मुख्यमंत्री, उद्धव ठाकरे ने स्वीकारा राज्य के मुख्यमंत्री का कार्यभार

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – राज्य सरकार का गठन होने के बाद आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य का कार्यभार संभाल लिया. शिवसेना प्रमुखउद्धव ठाकरे ने कल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इसके बाद मुख्यमंत्री की तरफ से कैबिनेट बैठक बुलाई गई थी. इसके बाद आज शिवराय का अभिवादन करके उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाल लिया. मुख्यमंत्री के कार्यालय पर आज उद्धव ठाकरे का नेम प्लेट लगाया गया.

राज्य के 29वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली
कुछ समय पहले तक खबर थी कि कुछ देर में उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद का कार्यभार स्वीकार करेंगे. इसके बाद मंत्रालय जाकर आज ही मुख्यमंत्री पद का कार्यभार स्वीकार कर लिया. कल उद्धव ठाकरे ने राज्य के 29वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. अब राज्य ठाकरे के सामने पूरे राज्य का कामकाज चलाने की बड़ी जिम्मेदारी है. कल ही महाविकास आघाड़ी की तरफ से न्यूनतम सांझा कार्यक्रम पेश कर दिया गया. इसमें विदर्भ का उल्लेख नहीं है, ये कहकर विपक्ष भाजपा की तरफ से निशाना साधा गया है. भाजपा ने कहा कि आम लोगों को नई सरकार से काफी उम्मीदें है. राज्य में कृषि, रोजगार, शिक्षा से संबंधित बड़ी समस्याएं है.

 उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
गुरुवार को शिवतीर्थ पर अभूतपूर्व औए ऐतिहासिक क्षणों में शपथ विधि समारोह सम्पन्न हुआ. इस मौके पर देशभर के कई दिग्गज नेता उपस्थित थे. गुरुवार को हुए शपथ ग्रहण समारोह में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस मौके पर मंच पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी मौजूद थे. उन्होंने उद्धव ठाकरे को राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई.

इसके साथ शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई ने भी मंत्रिपद की शपथ ली. इसके बाद एनसीपी की तरफ से जयंत पाटिल और छगन भुजबल ने जबकि कांग्रेस की तरफ से बालासाहेब थोरात और नितिन राऊत ने मंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद हुई कैबिनेट बैठक में रायगढ़ के लिए 20 करोड़ रुपए का फंड नई सरकार द्वारा मंजूर किया गया.

visit : punesamachar.com