आखिरकार सत्तादल ने ली ‘आदर्श शिक्षकों’ की सुध

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन
20 सितंबर को शिक्षा मंत्री के हाथों होगा पुरस्कार वितरण
लगातार दूसरे साल शिक्षक दिन पर आदर्श शिक्षकों को पुरस्कृत करने में हुए विलंब को लेकर पिंपरी चिंचवड़ मनपा का सत्तादल भाजपा विपक्ष के निशाने पर रहा। पिछले साल माह भर बाद आदर्श शिक्षक पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ। इस साल तो आदर्श शिक्षकों के नामों की घोषणा तक करने की सुध नहीं ली गई। विपक्ष ने इसे शिक्षकों का अपमान बताकर सत्तादल को आड़े हाथ लिया था। आखिरकार भाजपा ने आदर्श शिक्षकों की सुध ले ही ली।
20 सितंबर को दोपहर तीन बजे भोसरी के स्व. अंकुशराव लांडगे नाट्यगृह में शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े के हाथों पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किये जाने की जानकारी सभागृह नेता एकनाथ पवार और शिक्षा समिति अध्यक्षा प्रा. सोनाली गवहाने ने इसकी आधिकारिक घोषणा की। हांलाकि आदर्श शिक्षकों के नामों की घोषणा नहीं की गई, इसकी सूची जल्द ही जारी की जाएगी, यह भी उन्होंने बताया।शिक्षक दिवस भुलाने की बात को सिरे से नाकारा। गत वर्ष अक्टूबर में आदर्श शिक्षक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किए जाने की बात याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि, शिक्षा मंत्री से तारीख मिलने का इंतजार किया गया, इसलिए थोड़ा विलंब हुआ।
भारत के पहले उपराष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षक और विद्यार्थियों के पवित्र नाते को दृढ़ बनाने के उद्देश्य से देशभर में शिक्षक दिवस मनाया जाता है। हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर मनपा और निजी स्कूलों से आदर्श शिक्षकों को चुनकर उन्हें पुरस्कृत किया जाता हैं। मनपा में सत्ता परिवर्तन के बाद सत्तादल भाजपा शिक्षक दिवस पर आयोजित होनेवाले पुरस्कार वितरण समारोह में लगातार विलंब हो रहा है। विपक्ष के नेता दत्ता साने और शिक्षा समिति के सदस्य विनया तापकीर, अश्विनी चिंचवडे, राजू बनसोडे ने इसे शिक्षकों का अपमान बताया। स्थायी समिति की बैठक में भी वरिष्ठ नगरसेवक राजू मिसाल ने यह मुद्दा उठाकर सत्तादल और प्रशासन को आड़े हाथ लिया।