अंततः गणेशोत्सव स्पर्धा के पुरस्कार वितरण को मिला मुहूर्त

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन

मनपा के खर्च से नहीं सत्तादल की पहल में होगा पुरस्कार वितरण

उच्च अदालत के आदेश और राज्य सरकार के अध्यादेश के चलते गणेश फेस्टिवल के आयोजन और गणेशोत्सव सजावट प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण को लेकर असमंजसता दूर हो गई। महापौर राहुल जाधव और सभागृह नेता एकनाथ पवार की अगुवाई में 21 सितंबर को यह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया है। खास बात यह है कि, यह कार्यक्रम पिंपरी चिंचवड़ मनपा के खर्च से नहीं बल्कि सत्तादल की पहल में होने जा रहा है।

happy birthday पीएम नरेंद्र मोदी

 [amazon_link asins=’B071D4MP9T,B071DF6BWQ,B07DQN5B3G’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’5ac0601f-ba35-11e8-8fb8-bd82738e12ab’]
दो दिन पहले ही महापौर और सभागृह नेता ने एक संवाददाता सम्मेलन में घोषित किया कि, उच्च अदालत के आदेश की अवमानना नहीं होगी, इसका ध्यान रखते हुए प्रतियोगिता के विजेता गणेश मंडलों को जल्द ही पुरस्कार वितरित किया जाएगा और गणेश फेस्टिवल भी आयोजित होगा। दोनों प्रयोजन साक्षात में कैसे लाएंगे? इसका जवाब देने से दोनों बचते रहे। मगर अब उपरोक्त घोषणा कर पुरस्कार वितरण को लेकर रही असमंजसता दूर की गई।शुक्रवार (21सितंबर) को चिंचवड़ के ऑटो क्लस्टर सभागृह में शाम चार बजे गणेश मंडलों का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया है।
[amazon_link asins=’B00BSE5WQ4,B00MIFIKO8,B00MIFJMZE’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’63eba221-ba35-11e8-bb76-cf5c1c60934e’]
महापौर राहुल जाधव की अध्यक्षता में होनेवाले इस समारोह में सांसद अमर साबले, विधायक लक्ष्मण जगताप, महेश लांडगे, पिंपरी चिंचवड़ नवनगर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सदाशिव खाड़े आदि की मौजूदगी रहेगी। सभागृह नेता एकनाथ पवार ने बताया कि, उच्च न्यायालय के आदेश और राज्य सरकार के अध्यादेश के अनुसार त्योहार, उत्सव पर मनपा की ओर से खर्च करने को लेकर रोक लगाई गई है। इसके चलते विलंब हुआ है मगर जैसा घोषित किया गया है उसके अनुसार गणेश मंडलों को पुरस्कार दिया जा रहा है। इसके लिए मनपा का कोई खर्च नहीं किया जाएगा। इस पूरे समारोह का वहन भाजपा खुद करेगी।
[amazon_link asins=’B00MIFIYVM,B00BON6XX0,B00NLASVBQ’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’6d67759b-ba35-11e8-b217-45ad17a8c3b4′]

क्या है पूरा मामला

गौरतलब हो कि पिंपरी चिंचवड़ मनपा द्वारा हर साल गणेशोत्सव सजावट प्रतियोगिता आयोजित की जाती रही। पिछले साल की प्रतियोगिता के नतीजों की घोषणा हो चुकी है। इस साल का गणेशोत्सव शुरू हो गया, इसके बावजूद पुरस्कार वितरण को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इससे गणेश मंडलों में नाराजगी का माहौल है। चंद दिनों पहले श्रीमंत दगडूसेठ हलवाई गणपति ट्रस्ट द्वारा आयोजित गणेशोत्सव सजावट प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में पालकमंत्री गिरीश बापट ने स्पष्ट किया था कि मनपा के पुरस्कार वितरण के बारे में महापौर जल्द घोषणा करेंगे। गणेशोत्सव की पृष्ठभूमि पर हुई शांतता बैठक में भी मंडलों ने यह मुद्दा उठाया था। विपक्ष के नेता दत्ता साने ने गत कई सालों की परंपरा को खंडित करने का आरोप लगाते हुए मनपा में ढोल- ताशा के साथ आंदोलन करने की चेतावनी भी दी थी।