happy birthday नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है। आज वह 68 वर्ष के हो गए है। पिछले चार साल से अपने जन्मदिन के अवसर पर अपनी मां से मिलने जरूर जाते हैं।
[amazon_link asins=’B074YCLG6T,B07957H9WB,B07957Q8JY’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’19852fe1-ba32-11e8-afaa-2f243b667a04′]

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है। अपने जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रहेंगे। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाइक भी उनके साथ रहेंगे।

मोदी आज ही वाराणसी पहुंचेंगे और एक प्राथमिक स्कूल के बच्चों से बातचीत करने सीधे नरुर गांव जाएंगे। इस स्कूल को गैर लाभकारी संगठन, रूम टू रीड से सहायता प्राप्त होती है। इसके अलावा प्रधानमंत्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-पाठ भी करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को बनारस हिंदू युनिवर्सिटी (बीएचयू) के एम्फीथिएटर से कुल 500 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। PMO के अनुसार, “इन परियोजनाओं में पुरानी काशी के लिए एकीकृत विद्युत विकास योजना और बीएचयू में एक अटल इनक्यूबेशन सेंटर शामिल हैं. जिस परियोजना की आधारशिला रखी जाएगी, वह है बीएचयू में रीजनल ऑफ्थैलमोलॉजी सेंटर.”

काशी को ये तोहफा देंगे प्रधानमंत्री

अपने जन्मदिन के ख़ास मौके काशी को यह तोहफ़ा देंगे। प्रधानमंत्री जब अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचेंगे, तो यहां कई करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे। इनमें शहरी इलेक्ट्रिकल काम (बिजली ) ओल्ड काशी 36200 लाख, 33 इन टू 11 केवी विद्युत सब स्टेशन बेटावर -279 लाख, अटल इंक्यूबेशन सेंटर 2000 लाख, नागेपुर ग्राम पेयजल योजना -275 लाख, 33 इन टू 11 विद्युत सब स्टेशन कुरुसातो निर्मा -260 लाख का लोकार्पण शामिल हैं। पीएम मोदी को अगर आप जन्मदिन की बधाई देना चाहते हैं तो उनकी वेबसाइट और नमो ऐप के जरिए दे सकते हैं।