इस महीने के अंत तक काम पर लौटेंगे वित्त मंत्री अरुण जेटली!

नई दिल्ली। समाचार ऑनलाइन
खबर है कि केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली किडनी ट्रांसप्लांट के तीन महीने बाद इस महीने के आखिर तक काम पर लौट सकते हैं। 65 वर्षीय जेटली की तबियत में काफी सुधार है और वह नॉर्थ ब्लॉक स्थित अपने कार्यालय में आने के लिए तैयार हैं।
बता दें कि जेटली के बीमार रहने के दौरान वित्त मंत्रालय का कामकाज रेल मंत्री पीयूष गोयल संभाल रहे हैं। उनकी गैर मौजूदगी में रेल मंत्री को कार्यवाहक वित्त मंत्री बनाया गया है। हालांकि ऑपरेशन के बाद आराम करते रहने के दौरान भी जेटली सक्रिय रहे और उन्हें वक्त-वक्त पर ब्लैक मनी समेत कई मुद्दों पर सरकार का रुख साफ किया है। वह सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय रहे।
[amazon_link asins=’B075FY4RWK,B076H74F8N’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’131d781b-970c-11e8-91f5-e9b8f40eaa07′]
जेटली के लिए नॉर्थ ब्लॉक में इनफेक्शन रहित कैबिनेट तैयार किया गया है। उनकी बीमारी को देखते हुए यह व्यवस्था की गई है। डॉक्टरों ने उन्हें तीन महीने तक आराम करने की सलाह दी थी जो इस महीने के मध्य में पूरा हो रहा है।
2014 में वित्त मंत्रालय संभालने के कुछ महीनों के बाद अपना वजन कम कराने के लिए जेटली ने सर्जरी कराई थी। लेकिन एक साल बाद ही उन्हें कुछ और स्वास्थ्य दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस साल अप्रैल में जेटली ने ट्वीट कर बताया था कि वह किडनी की बीमारी के इलाज के लिए जा रहे हैं और घर से काम करेंगे। बाद में उनका ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने उन्हें तीन महीने आराम करने की सलाह दी थी।