देश में वित्तीय साक्षरता कम…सबसे बड़ी चिंता ईएमआई की, 68 फीसदी लोगों को नहीं पता सिबिल स्कोर

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम : किसी भी देश की आर्थिक प्रगति के लिए वित्तीय साक्षरता अहम होती है, पर ज्यादातर लोग अपनी वित्तीय व्यवस्था के बारे में कम ही जानते हैं। हालांकि सबसे ज्यादा उत्सुकता लोन और सिबिल को लेकर होती है। अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता फाइनेंस प्रदाता कंपनी होम क्रेडिट की भारतीय शाखा ने कर्ज लेने वाले लोगों के बीच वित्तीय साक्षरता का पता लगाने के लिए एक सर्वे किया है। इसमें सात शहरों के एक हजार लोगों से बातचीत की गई। सर्वे में सामने आया कि 68 फीसद कर्जदारों को अपने सिबिल स्कोर के बारे में जानकारी नहीं है। हालांकि, 52 फीसद सिबिल स्कोर और उसके महत्व से परिचित हैं। सर्वे में यह भी सामने आया कि 76 फीसद कर्जदारों को ऋण पर ब्याज की राशि का पता नहीं था। उनकी दिलचस्पी सिर्फ ईएमआइ की राशि जानने में थी।

इसमें यहां ध्यान रखने वाली बात है कि जब भी लोन या क्रेडिट कार्ड की बात निकलती है तो एक टर्म सबसे पहले सामने आता है, वह है क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर। क्रेडिट स्कोर कर्ज अदा करने की किसी व्यक्ति की साख को नापने का महत्वपूर्ण पैमाना है। इसलिए यह लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। CIBIL स्कोर तीन अंकों का नंबर होता है, जो 300 से 900 के बीच होता है। आवेदक द्वारा लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म भरने और उसे ऋणदाता को सौंपने के बाद, ऋणदाता सबसे पहले आवेदक के CIBIL स्कोर और रिपोर्ट की जांच करता है।

भारत में चार क्रेडिट इन्फॉर्मेशन कंपनियां या क्रेडिट ब्यूरो जैसे- ट्रांसयूनियन सिबिल, इक्विफैक्स, एक्सपेरियन और CRIF हाईमार्क काम करते हैं। इन संस्थानों को व्यक्तियों से जुड़े वित्तीय रिकॉर्ड इकट्ठा करने व बनाए रखने और इस डेटा के आधार पर क्रेडिट रिपोर्ट/क्रेडिट स्कोर जेनरेट करने का लाइसेंस प्राप्त है। इसका स्कोर 300 से 900 के मध्य होता है। स्कोर जितना ज्यादा होता है, लोन मिलने की संभावना उतनी अधिक होती है। 750 से ज्यादा कोई भी स्कोर अच्छा सिबिल स्कोर होता है।

ऐसे जानें, अपना सिबिल : सिबिल की वेबसाइट www.cibil.com पर जाएं। गेट योर सिबिल स्कोर पर क्लिक करें। यह आपको सब्सक्रिप्शंस वाले पेज पर ले जाएगा। वहां आपको ईमेल आइडी, नाम आदि दर्ज करना होगा। पुष्टि के लिए मोबाइल पर ओटीपी आएगा, जिसे दर्ज करना होगा। इसके बाद आपका एनरोलमेंट दिखाते हुए एक नई विंडो खुलेगी। इसके बाद क्रेडिट स्कोर का पता करने के लिए गो टू डैशबोर्ड पर क्लिक करें। वहां से आपको वह माईस्कोर डॉट सिबिल डॉट कॉम पर ले जाएगा, जहां आप अपना सिबिल स्कोर देख सकते हैं।