बच्चे पर कार चढ़ाने वाली महिला पर एफआईआर दर्ज

मुंबई | समाचार ऑनलाइन

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक बच्चे के ऊपर से गाड़ी पार हो जाती है, लेकिन बच्चे को खरोच तक नहीं आता है। इस मामले में आरोपी महिला के खिलाफ धारा 279 और 337 के तहत लापरवाही से गाडी चलाने का केस दर्ज किया है। वायरल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की टीम जांच में जुट गयी है। वीडियो में दिख रहे जगह की पहचान पुलिस ने कर ली है।

जाको राखे साइयां मार सके न कोई, बच्चे के ऊपर से गुजरी कार, नहीं आई खरोच

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’b94e36ff-c246-11e8-84f8-1b4e36241362′]

शुरुवात में खबर आयी कि यह जगह चेम्बूर है। फिर बाद में वडाला और अब आख़िरकार पुलिस ने उस जगह की पहचान कर ली। दरअसल यह वीडियो मुंबई के दिंडोशी इलाके में सद्गुरु बिल्डिंग के डी विंग के सामने का है। हालांकि इस दुर्घटना में बच्चे को कुछ नहीं हुआ है। जाको राखे साइयां मार सके न कोई अर्थात बच्चे के ऊपर से पूरी कार गुजर गयी, लेकिन बच्चे को खरोच तक नहीं आयी।

[amazon_link asins=’B00NXG86UE,B010M5MORO,B01NAIRBT8′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’3eac0ede-c247-11e8-9064-b1fce5f89f8b’]

सीसीटीवी में कुछ बच्चे फुटबॉल खेल रहे है, उसी दौरान एक करीब 7 साल का बच्चा एक कार के पास बैठकर अपने जूते की लेस बांध रहा था। तभी पास में खड़ी कार स्टार्ट होती है, जिसे एक महिला चला रही है, वो महिला कार के पास बैठे बच्चे को नही देखती है और कार को आगे बढ़ा देती है। बच्चा कार के नीचे आ जाता है, पहली नज़र में ऐसा लगता है कि शायद बच्चे की मौत हो गई लेकिन ऐसा नहीं होता है, जैसे ही कार आगे गुज़रती है ये बच्चा उठकर फिर से फुटबॉल खेलने चला जाता है। बताया जा रहा कि इस दुर्घटना में बच्चे को खरोच तक नही आयी।

[amazon_link asins=’B019WFP0T4,B00OJZOBRA,B00NXFPUYU’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’116924b0-c247-11e8-85f2-996ae52670e6′]