Fire at CBI | CBI हेडक्वाटर में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेट की कई गाड़ियां मौजूद

Fire at CBI | Breaking: Fierce fire broke out in CBI headquarters, many vehicles of fire brigade present

नई दिल्ली (New Delhi) : ऑनलाइन टीम – अभी-अभी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल दिल्ली (Delhi) के लोधी रोड स्थित सीबीआई मुख्यालय (CBI Headquarters) में आग (Fire at CBI) लग गयी। आग लगते ही हर तरफ अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद लोग घबरा गए। इधर घटना की सूचना मिलते ही दमकल (fire brigade) की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गयी है। फ़िलहाल आग (Fire) बुझाने का काम जारी है।

 

जानकारी के मुताबिक, अचानक लगी आग के चलते सीबीआई (CBI) के सभी अधिकारी इमारत से बाहर आ गए हैं।

इमारत में काफी धुंआ है और फायर ब्रिगेड (fire brigade) पहुंच गई है।

हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि आग किस वजह से लगी।

सीबीआई मुख्यालय (CBI Headquarters) के पास कई अहम दस्तावेज हैं।

इस आग से क्या नुकसान हुआ है, इसके पीछे क्या कारण है आदि आदि भी सामने आने की जरूरत है।

इसपर हर किसी की नज़र है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग बिल्डिंग की पार्किंग में लगी है।

इससे इमारत में भी धुआं फैल गया है। अधिकारियों ने धुआं देखा और मौके पर पहुंचे।

 

 

 

BJP | भाजपा का अगला टारगेट मुंबई, कोंकण और शिवसेना ! राणे, पाटिल को शामिल कर शिवसेना को शह

 

Nagpur Crime News |  पुलिस की जबर्दस्त पिटाई से युवक की मौत ; पुलिस वैन से टक्कर के बाद पिटाई, नागपुर में तनाव

 

 

 

You may have missed